भारत में डेलॉएट (Deloitte) ने पिछले लगभग तीन साल में लगभग 50,000 कर्मियों को भर्ती किया है, जिससे देश में इसके कर्मियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। ऑडिट फर्म ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डेलॉएट टॉशे तोहमात्सु इंडिया एलएलपी ने एक बयान में कहा कि उसने प्रौद्योगिकी-संचालित वृद्धि देने के लिए कौशल निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया। कंपनी ने बताया कि उत्तर भारत में पराली जलने की समस्या को सुलझाने में मदद करने के लिए उसकी एक प्रमुख परियोजना पूरी हो गई है।
बयान में कहा गया, ‘भारत में डेलॉएट ने पिछले तीन साल में लगभग 50,000 पेशेवरों को भर्ती किया है।’ डेलॉएट ग्लोबल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एमेरिटस (सेवानिवृत्त) पुनीत रंजन ने कहा, ‘संस्था की योजना आगे भी लोगों और भारत की उत्पादन क्षमता में निवेश करने की है।’