रक्षा व एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स समाधान प्रदाता डेटा पैटर्न्स का शेयर शुक्रवार को एक्सचेंजों पर मजबूती के साथ सूचीबद्ध हुआ। यह शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 46 फीसदी प्रीमियम पर 856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हालांकि इसने थोड़ी बढ़त गंवा दी और कारोबार की समाप्ति अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 28.2 फीसदी प्रीमियम संग 750 रुपये पर की। सूचीबद्धता के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,894 करोड़ रुपये रहा।
डेटा पैटर्न्स के आईपीओ को 120 गुना आवेदन मिले थे। पात्र संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 186 गुना, धनाढ्य निवेशकों की श्रेणी में 260 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 23.6 गुना आवेदन मिले थे।
कंपनी ने आईपीओ का कीमत दायरा 555 से 585 रुपये प्रति शेयर तय किया था। 588 करोड़ रुपये के आईपीओ में 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि 348 करोड़ रुपये का ओएफएस था।
आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 176 करोड़ रुपये जुटाए थे। एचडीएफसी एमएफ,, आईसीआईसीआई प्रू एमएफ, ऐक्सिस एमएफ, कोटक एमएफ, बिड़ला एमएफ, टाटा एआईए लाइफ, नोमूरा फंड्स, व्हाइट ओक कैपिटल और एनाम जैसे निवेशकों को एंकर बुक के जरिए शेयर आवंटित किए गए।
डेटा पैटन्र्स रक्षा उत्पाद उद्योग को अपनी सेवाएं देती है। कंपनी की प्रमुख क्षमताओं में इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर डिजाइन व विकास, सॉफ्टवेयर डिजाइन व विकास, फर्मवेयर डिजाइन व विकास और इंजीनियरिंग सेवाएं शामिल हैं।
कंपनी के चेन्नई विनिर्माण केंद्र में भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स के डिजाइन, विनिर्माण आदि की सुविधा है, जिसका इस्तेमाल रक्षा व एयरोस्पेस ऐप्लिकेशन में होता है। कंपनी विस्तार के लिए 2.81 एकड़ अतिरिक्त जमीन के अधिग्रहण की योजना बना रही है। 31 जुलाई, 2021 को कंपनी के 760 कर्मचारी थे।
कंपनी इस रकम का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरतें और चेन्नई संयंत्र को उन्नत बनाने में करेगी।