facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Crisil Ratings: अदाणी के पास ऋण देनदारी के लिए पर्याप्त नकदी

क्रिसिल रेटिंग्स ने बयान में कहा कि उसने इन घटनाक्रमों और समूह की वित्तीय मजबूती पर उनके संभावित असर पर गौर किया है।

Last Updated- November 29, 2024 | 10:08 PM IST
Gautam Adani

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने आज कहा कि मध्य अवधि में कर्ज की देनदारी और प्रतिबद्ध पूंजीगत व्यय योजनाओं को पूरा करने के लिए अदाणी समूह के पास पर्याप्त तरलता और परिचालन नकदी प्रवाह है।यह बयान अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के प्रमुख पदाधिकारियों गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन के खिलाफ अमेरिका के न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति अभियोग एवं विनिमय आयोग (एसईसी) की दीवानी शिकायत के बाद आया है। ये शिकायत न्यू यॉर्क के पूर्वी जिले की अमेरिकी जिला अदालत में दायर की गई थी।

ये आरोप प्रतिभूति धोखाधड़ी, वायर धोखाधड़ी और एसईसी के दिशानिर्देशों के उल्लंघन से संबंधित हैं, जिनके कारण एजीईएल के बॉण्ड पेशकश दस्तावेजों में रिश्वत रोधी और भ्रष्टाचार रोधी नीतियों के बारे में झूठे और भ्रामक बयान दिए गए।

क्रिसिल रेटिंग्स ने बयान में कहा कि उसने इन घटनाक्रमों और समूह की वित्तीय मजबूती पर उनके संभावित असर पर गौर किया है, जिसमें समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट शामिल है। उसने बॉण्ड प्रतिफल में उतार-चढ़ाव और एजीईएल की 60 करोड़ डॉलर की बॉण्ड पेशकश रद्द करने पर भी गौर किया है।

एजेंसी ने कहा, ‘प्रबंधन और चुनिंदा ऋणदाताओं की प्रतिक्रिया के आधार पर क्रिसिल रेटिंग्स समझती है कि इन घटनाक्रमों के कारण अब तक ऋणदाताओं/निवेशकों ने कोई नकारात्मक कार्रवाई नहीं की है, जैसे ऋण चुकाने में तेजी या पुर्गठन। हम मानते हैं कि अदाणी समूह के पास वित्तीय बाजारों में विकास और भविष्य की पूंजी उपलब्धता के आधार पर कुछ वैकल्पिक पूंजीगत व्यय कम करने गुंजाइश है।’

अदाणी समूह ने वित्त वर्ष 24 में 82,917 करोड़ रुपये का दमदार एबिटा दर्ज किया, जिसमें शुद्ध ऋण-एबिटा अनुपात 2.19 गुना था। सितंबर 2024 तक आठ सूचीबद्ध कंपनियों में 53,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी शेष थी, जबकि दीर्घकालिक ऋण परिपक्वता लगभग 27,500 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-मार्च अवधि के दौरान 8,919 करोड़ रुपये की बाजार/निर्माण सुविधा तथा वित्त वर्ष 2026 के दौरान यह 2,137 करोड़ थी।

First Published - November 29, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट