facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Crisil Ratings: अदाणी के पास ऋण देनदारी के लिए पर्याप्त नकदी

क्रिसिल रेटिंग्स ने बयान में कहा कि उसने इन घटनाक्रमों और समूह की वित्तीय मजबूती पर उनके संभावित असर पर गौर किया है।

Last Updated- November 29, 2024 | 10:08 PM IST
Gautam Adani

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने आज कहा कि मध्य अवधि में कर्ज की देनदारी और प्रतिबद्ध पूंजीगत व्यय योजनाओं को पूरा करने के लिए अदाणी समूह के पास पर्याप्त तरलता और परिचालन नकदी प्रवाह है।यह बयान अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के प्रमुख पदाधिकारियों गौतम अदाणी, सागर अदाणी और विनीत जैन के खिलाफ अमेरिका के न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति अभियोग एवं विनिमय आयोग (एसईसी) की दीवानी शिकायत के बाद आया है। ये शिकायत न्यू यॉर्क के पूर्वी जिले की अमेरिकी जिला अदालत में दायर की गई थी।

ये आरोप प्रतिभूति धोखाधड़ी, वायर धोखाधड़ी और एसईसी के दिशानिर्देशों के उल्लंघन से संबंधित हैं, जिनके कारण एजीईएल के बॉण्ड पेशकश दस्तावेजों में रिश्वत रोधी और भ्रष्टाचार रोधी नीतियों के बारे में झूठे और भ्रामक बयान दिए गए।

क्रिसिल रेटिंग्स ने बयान में कहा कि उसने इन घटनाक्रमों और समूह की वित्तीय मजबूती पर उनके संभावित असर पर गौर किया है, जिसमें समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट शामिल है। उसने बॉण्ड प्रतिफल में उतार-चढ़ाव और एजीईएल की 60 करोड़ डॉलर की बॉण्ड पेशकश रद्द करने पर भी गौर किया है।

एजेंसी ने कहा, ‘प्रबंधन और चुनिंदा ऋणदाताओं की प्रतिक्रिया के आधार पर क्रिसिल रेटिंग्स समझती है कि इन घटनाक्रमों के कारण अब तक ऋणदाताओं/निवेशकों ने कोई नकारात्मक कार्रवाई नहीं की है, जैसे ऋण चुकाने में तेजी या पुर्गठन। हम मानते हैं कि अदाणी समूह के पास वित्तीय बाजारों में विकास और भविष्य की पूंजी उपलब्धता के आधार पर कुछ वैकल्पिक पूंजीगत व्यय कम करने गुंजाइश है।’

अदाणी समूह ने वित्त वर्ष 24 में 82,917 करोड़ रुपये का दमदार एबिटा दर्ज किया, जिसमें शुद्ध ऋण-एबिटा अनुपात 2.19 गुना था। सितंबर 2024 तक आठ सूचीबद्ध कंपनियों में 53,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी शेष थी, जबकि दीर्घकालिक ऋण परिपक्वता लगभग 27,500 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-मार्च अवधि के दौरान 8,919 करोड़ रुपये की बाजार/निर्माण सुविधा तथा वित्त वर्ष 2026 के दौरान यह 2,137 करोड़ थी।

First Published - November 29, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट