UBS समूह ने 1 अरब डॉलर में स्विटजरलैंड के क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) को खरीदने की पेशकश की है। इसके साथ ही स्विटजरलैंड की सरकार देश के कानून में बदलाव करने की योजना बना रही है ताकि इस सौदे में शेयरधारकों के वोट को नजरअंदाज किया जा सके।
फाइनैंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार स्विटजरलैंड के दो सबसे बड़े बैंकों के बीच प्रस्तावित सौदे पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। UBS ने प्रति शेयर 0.25 स्विस फ्रैंक के आधार पर सौदे की पेशकश की है जबकि शुक्रवार को क्रेडिट सुइस का शेयर 1.86 स्विस फ्रैंक के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि क्रेडिट सुइस ने इस सौदे का विरोध किया है।