facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

भारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!

अमेरिका ने ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाया, लेकिन चीन ने आयात शुल्क घटाकर भारतीय कंपनियों को नई उम्मीद दी

Last Updated- September 30, 2025 | 11:47 AM IST
Drug

अमेरिका ने भारतीय दवा उद्योग को बड़ा झटका देते हुए ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। यह नया नियम अक्टूबर 2025 से लागू होगा। इस फैसले का असर खासतौर पर उन भारतीय कंपनियों पर पड़ेगा जो अमेरिका को ब्रांडेड दवाएं निर्यात करती हैं। हालांकि, जेनेरिक यानी सामान्य बिना ब्रांड वाली दवाएं इस टैक्स के दायरे में शामिल नहीं की गई हैं। चूंकि भारत की ज्यादातर दवा निर्यात जेनेरिक उत्पादों की होती है, इसलिए फिलहाल इसका बड़ा नकारात्मक असर सीमित माना जा रहा है।

जेनेरिक पर फोकस करने वाली कंपनियों को राहत

Choice Broking की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन कंपनियों का कारोबार मुख्य रूप से जेनेरिक दवाओं पर आधारित है, वे इस नई नीति से लगभग अप्रभावित रहेंगी। इनमें AJP, ALKEM, GRAN और MRKS जैसी कंपनियां शामिल हैं। इनका प्रोडक्ट मिक्स ऐसा है कि इनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा उन दवाओं से आता है जिन पर अमेरिकी टैक्स नहीं लगाया गया है। इस वजह से आने वाले समय में इनकी राजस्व और मुनाफे पर ज्यादा दबाव की संभावना नहीं है।

ब्रांडेड और जेनेरिक दोनों बेचने वाली कंपनियों को रणनीतिक बदलाव की जरूरत

दूसरी ओर, SUN Pharma, Dr. Reddy’s, Cipla, Zydus Lifesciences और Lupin जैसी बड़ी भारतीय फार्मा कंपनियां ब्रांडेड और जेनेरिक दोनों तरह की दवाएं अमेरिका को निर्यात करती हैं। इन पर नई नीति का मध्यम स्तर का असर पड़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, इन कंपनियों के राजस्व और मुनाफे में कुछ कमी देखी जा सकती है, लेकिन इनका असर सीमित रहेगा क्योंकि इनमें से कई कंपनियों की अमेरिका में पहले से ही अपनी उत्पादन इकाइयां हैं। यही स्थानीय उत्पादन उन्हें बढ़े हुए टैक्स से कुछ राहत देगा।

SENORES को मिलेगी सबसे बड़ी बढ़त

SENORES कंपनी के लिए यह फैसला बड़ा फायदेमंद साबित हुआ है। कंपनी अमेरिका में जो भी दवाइयां बेचती है, वह वहीं के अपने प्लांट में बनाती है। इसी वजह से उस पर नया टैक्स (टैरिफ) लागू नहीं होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस वजह से SENORES को अपने मुकाबले वाली कंपनियों पर मजबूत और लंबे समय तक रहने वाला फायदा मिलेगा। इस नीति में बदलाव से कंपनी की पकड़ अमेरिकी बाजार में और मजबूत हो सकती है।

कंपनियों के सामने नए रास्ते तलाशने की चुनौती

ब्रांडेड दवाओं का निर्यात करने वाली भारतीय कंपनियों को अब अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। एक रास्ता यह है कि वे अमेरिका में ही अपनी उत्पादन इकाइयां स्थापित करें, ताकि भविष्य में टैक्स का बोझ न पड़े। दूसरा रास्ता यह हो सकता है कि वे बिक्री के लिए नए बाजारों की तलाश करें और अमेरिका पर अपनी निर्भरता कम करें। कंपनियां एशिया, यूरोप या अन्य क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए मर्जर और एक्विजिशन जैसी रणनीतियां भी अपना सकती हैं।

अमेरिकी नीति के बीच चीन का कदम बना राहत का कारण

जहां अमेरिका ने सुरक्षा और स्थानीय उद्योग को प्राथमिकता देते हुए टैरिफ बढ़ाया है, वहीं चीन ने इसके उलट भारतीय दवा उद्योग को राहत दी है। चीन ने भारतीय फार्मा उत्पादों पर 30% आयात शुल्क हटा दिया है। यह कदम ऐसे समय पर आया है जब भारतीय कंपनियों को नए बाजारों की तलाश की जरूरत महसूस हो रही है। GRAN, Cipla और GNP जैसी कंपनियां, जिनका चीन में पहले से रणनीतिक इंटरेस्ट या नेटवर्क मौजूद है, इस नीति परिवर्तन का सीधा फायदा उठा सकती हैं।

कुल मिलाकर देखा जाए तो अमेरिकी टैरिफ का तुरंत असर बहुत बड़ा नहीं होगा, क्योंकि भारत का फार्मा निर्यात मुख्य रूप से जेनेरिक उत्पादों पर आधारित है। लेकिन जिन कंपनियों की कमाई में ब्रांडेड दवाओं का बड़ा हिस्सा है, उनके लिए यह नीति लॉन्गटर्म में चुनौती बन सकती है। इन कंपनियों को अमेरिकी बाजार में टिके रहने के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ानी होगी या फिर नए बाजारों में आक्रामक तरीके से कदम बढ़ाने होंगे। चीन की तरफ से मिले आयात शुल्क में राहत इन कंपनियों के लिए एक नया अवसर भी पेश कर रही है।

First Published - September 30, 2025 | 11:29 AM IST

संबंधित पोस्ट