facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

बजट में बदलाव से छोटी फर्मों के निदेशकों पर असर मुमकिन

Last Updated- December 11, 2022 | 9:26 PM IST

वित्त विधेयक में आयकर की धारा 179 में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है, जो प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के निदेशकों की कर देनदारी से संबंधित है और यह 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा। इस प्रावधान की भाषा काफी विस्तृत है और इस धारा का शीर्षक परिसमापन वाली प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के निदेशकों की देनदारी तक सीमित है। यह विधेयक प्रावधान के साथ शीर्षक के जुड़ाव का प्रस्ताव करता है, जिससे सुनिश्चित होगा कि इस धारा के तहत आदेश तब भी जारी किए जा सकते हैं जब वह कंपनी परिसमापन के दायरे में न हो।
विधेयक में कहा गया है, क्लाउज 55 आयकर अधिनियम की धारा 179 में संशोधन के लिए है, जो परिसमापन वाली निजी कंपनियोंं के निदेशकों की देनदारी को लेकर है। इसमें निजी कंपनी के निदेशकों से बकाया कर वसूलने का प्रावधान है, अगर ऐसा कर बकाया कंपनी से न वसूला जा सके। इस धारा का शीर्षक परिसमापन वाली निजी कंपनी के निदेशकों की देनदारी है। हालांकि इस धारा के प्रावधान परिसमापन वाली कंपनियों से डील नहीं करते। इसलिए परिसमापन शब्द को इस धारा के शीर्षक से हटाने का प्रस्ताव है। शीर्षक में विस्तार के जरिए सरकार ने कर अधिकारियोंं को स्पष्ट किया है कि इस प्रावधान का इस्तेमाल निजी कंपनियों के निदेशकों के खिलाफ किया जा सकता है, चाहे वह कंपनी परिसमापन मेंं हो या न हो। यह निदेशकों का जोखिम बढ़ा सकता है, खास तौरसे छोटी व मझोली कंपनियों के निदेशकोंं का, जहां अलग से कर प्रमुख या मुख्य वित्त अधिकारी नहींं होते। विशेषज्ञों ने ये बातें कही।
भुटा शाह ऐंड कंपनी के पार्टनर यशीश अशर ने कहा, तकनीकी तौर पर इस धारा का शीर्षक किसी खास धारा की विस्तृत व्याख्या तय नहीं करता। हालांकि धारा 179 के प्रावधानों को कंपनी के परिसमापन से जोड़कर देखा जाता है। यह संशोधन व्याख्या को लेकर मसले व कानूनी संघर्ष घटाने के लिए किया गया है। इससे आयकर विभाग का इरादा भी स्पष्ट होता है कि वह वैसी निजी कंपनियों के निदेशकों को भी कर न चुकाने पर जबावदेह बनाएगा, चाहे कंपनी परिसमापन में न भी हो।
अशर ने कहा, परिवार के स्वामित्व वाले कारोबारों व एसएमई पर इसका सीधा असर पड़ सकता है, जहां मालिक ही कंपनी के निदेशक होते हैं और कंपनी के कर्ताधर्ता भी और वह कंपनी के कर बकाए के भुगतान न होने पर खुदको अलग करने में सक्षम नहींं होंगे।
इससे पहले 1 जून, 2013 को धारा 179 में संशोधन हुआ था और तब कर बकाए पर ब्याज व जुर्माना शामिल किया गया था। इस बकाए में अब शुल्क भी शामिल किया जाएगा। कर बकाया कंपनी से रिकवर किया जाएगा, इसमें नाकामी पर यह कंपनी के निदेशकों से वसूला जा सकता है।

First Published - February 3, 2022 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट