facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसलाजीएसटी घटने से बढ़ी बैंकों से ऋण की मांगअच्छा माहौल, बिक्री वृद्धि की आस; बैंकों में कारोबार बढ़ाने पर जोर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ केस दर्ज, Sprite के विज्ञापन से बंगाली समुदाय को ‘आहत’ करने का आरोप

Last Updated- April 26, 2023 | 10:14 PM IST
Case filed against Nawazuddin Siddiqui for 'hurting' the Bengali community with Sprite's ad

बंगाली समुदाय की कथित रूप से ‘भावनाओं को आहत’ करने के आरोप में अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और कोका कोला (Coca-Cola) के भारतीय डिवीजन के CEO के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभिनेता ने Sprite के विज्ञापन में अभिनय किया था जिसे मूल रूप से हिंदी में शूट किया गया था। हालांकि विज्ञापन के हिंदी संस्करण पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई है, लेकिन कोलकाता के एक वकील ने बंगाली संस्करण की एक लाइन पर आपत्ति जताई है।

विज्ञापन कोल्ड ड्रिंक ब्रांड के नए कैंपेन का हिस्सा है। इस कैंपेन के जरिए ड्रिंक के नए फीचर को प्रमोट किया गया है। जिसमें ग्राहक QR कोड को स्कैन करके जोक सुन सकते हैं।

LiveMint में छपी खबर के मुताबिक, कलकत्ता हाईकोर्ट के वकील दिबयान बनर्जी ने शिकायत दर्ज की है। दिबयान ने अदालत को बताया, “कोका-कोला के प्रोडक्ट स्प्राइट का मुख्य विज्ञापन हिंदी में था। और हमें इससे कोई समस्या नहीं है। हमें केवल विभिन्न टीवी चैनलों और वेबसाइटों पर चल रहे विज्ञापन की बंगाली डबिंग से समस्या है। अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक चुटकुले पर हंस रहे हैं, जिसमें कहा गया है, ‘शोजा अंगुले घी न उठले, बंगाली खली पेटे घूमिए पोरे’। हिंदी में इसका मतलब होता है कि बंगालियों को अगर आसानी से कुछ नहीं मिलता है तो वे भूखे ही सो जाते हैं। और हमें लगता है कि इससे बंगाली समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं। हम चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की ओछी हरकत और नौटंकी को बढ़ावा न दिया जाए।”

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी ने शिकायत के बाद नवाज़ुद्दीन वाले विज्ञापन के बंगाली संस्करण को हटा दिया है और स्प्राइट इंडिया द्वारा जारी एक नोट में यह भी कहा है कि “कोल्ड ड्रिंक के हालिया विज्ञापन कैंपेन को लेकर उन्हें खेद हुआ और कंपनी बंगाली भाषा का सम्मान करती है।”

First Published - April 26, 2023 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट