facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की राय

मुंबई में लॉन्च हुई Amazon ‘Now’ सेवा, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि पुरानी कंपनियों की मजबूत सप्लाई चेन और ग्राहक जुड़ाव उन्हें बाज़ार में बढ़त दिलाए रखेंगे।

Last Updated- September 12, 2025 | 12:01 PM IST
10-Minute Delivery Amazon Now

ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon India ने अपनी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस ‘Now’ को मुंबई में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले यह सेवा बेंगलुरु और दिल्ली में उपलब्ध थी। यह तेज-तर्रार डिलीवरी (Quick Commerce) सेवा अब 100 से अधिक डार्क स्टोर्स के जरिए काम कर रही है। हालांकि, बाजार में पहले से मौजूद कंपनियों Blinkit (1,544 स्टोर्स) और Swiggy Instamart (1,062 स्टोर्स) के मुकाबले Amazon की मौजूदगी अभी बहुत कम है।

इन सभी डेवलपमेंट के बीच Emkay Global Financial ने Eternal (Blinkit) के शेयरों पर ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹330 प्रति शेयर रखा है। आज सुबह 10:01 बजे Eternal का शेयर 0.61% गिरकर ₹326.05 पर था, वहीं Swiggy का शेयर 0.7% बढ़कर ₹426.5 पर ट्रेड कर रहा था। इसी समय, BSE सेंसेक्स 0.23% बढ़कर 81,738.27 पर था।

विश्लेषकों की राय:

विश्लेषकों का मानना है कि Amazon के लिए पूरी तरह नई सप्लाई चेन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा। Blinkit और Swiggy पहले से ही मजबूत सप्लाई चेन, हाई कस्टमर कनेक्शन और ब्रांड की पहचान रखती हैं। इसलिए उपभोक्ताओं के लिए ये प्लेटफॉर्म अधिक भरोसेमंद साबित हो रहे हैं।

JM Financial के अनुसार, बेंगलुरु और दिल्ली में Amazon ‘Now’ को 25% मासिक ऑर्डर ग्रोथ मिली है और Prime सदस्य अधिक खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि ये बढ़त ज्यादातर Amazon की अपनी सामान्य ई-कॉमर्स बिक्री से आई है, न कि नए ग्राहकों को लुभाने से।

विश्लेषकों के अनुसार, Amazon को बाजार में सही जगह बनाने के लिए एक अलग QCom ऐप, अधिक डार्क स्टोर्स, हब और बड़े स्तर पर मार्केटिंग व ग्राहक अधिग्रहण में निवेश करना होगा। इसके लिए समय और पूंजी की जरूरत होगी, इसलिए निकट भविष्य में यह पुरानी कंपनियों के लिए बड़ा खतरा नहीं है।

भारत में QC मार्केट का आउटलुक

भारत के $1 ट्रिलियन रिटेल मार्केट में QCom का हिस्सा अभी सिर्फ 0.9% है। अगले 5 साल में यह बढ़कर केवल 2.5% होने की संभावना है। इसके बावजूद कुल मार्केट $48 बिलियन तक पहुंच सकता है और 44% CAGR से बढ़ेगा। इसका फायदा पहले से मौजूद कंपनियों Blinkit, Instamart और Zepto को मिलेगा।

First Published - September 12, 2025 | 12:01 PM IST

संबंधित पोस्ट