facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की राय

मुंबई में लॉन्च हुई Amazon ‘Now’ सेवा, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि पुरानी कंपनियों की मजबूत सप्लाई चेन और ग्राहक जुड़ाव उन्हें बाज़ार में बढ़त दिलाए रखेंगे।

Last Updated- September 12, 2025 | 12:01 PM IST
10-Minute Delivery Amazon Now

ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon India ने अपनी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस ‘Now’ को मुंबई में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले यह सेवा बेंगलुरु और दिल्ली में उपलब्ध थी। यह तेज-तर्रार डिलीवरी (Quick Commerce) सेवा अब 100 से अधिक डार्क स्टोर्स के जरिए काम कर रही है। हालांकि, बाजार में पहले से मौजूद कंपनियों Blinkit (1,544 स्टोर्स) और Swiggy Instamart (1,062 स्टोर्स) के मुकाबले Amazon की मौजूदगी अभी बहुत कम है।

इन सभी डेवलपमेंट के बीच Emkay Global Financial ने Eternal (Blinkit) के शेयरों पर ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹330 प्रति शेयर रखा है। आज सुबह 10:01 बजे Eternal का शेयर 0.61% गिरकर ₹326.05 पर था, वहीं Swiggy का शेयर 0.7% बढ़कर ₹426.5 पर ट्रेड कर रहा था। इसी समय, BSE सेंसेक्स 0.23% बढ़कर 81,738.27 पर था।

विश्लेषकों की राय:

विश्लेषकों का मानना है कि Amazon के लिए पूरी तरह नई सप्लाई चेन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा। Blinkit और Swiggy पहले से ही मजबूत सप्लाई चेन, हाई कस्टमर कनेक्शन और ब्रांड की पहचान रखती हैं। इसलिए उपभोक्ताओं के लिए ये प्लेटफॉर्म अधिक भरोसेमंद साबित हो रहे हैं।

JM Financial के अनुसार, बेंगलुरु और दिल्ली में Amazon ‘Now’ को 25% मासिक ऑर्डर ग्रोथ मिली है और Prime सदस्य अधिक खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि ये बढ़त ज्यादातर Amazon की अपनी सामान्य ई-कॉमर्स बिक्री से आई है, न कि नए ग्राहकों को लुभाने से।

विश्लेषकों के अनुसार, Amazon को बाजार में सही जगह बनाने के लिए एक अलग QCom ऐप, अधिक डार्क स्टोर्स, हब और बड़े स्तर पर मार्केटिंग व ग्राहक अधिग्रहण में निवेश करना होगा। इसके लिए समय और पूंजी की जरूरत होगी, इसलिए निकट भविष्य में यह पुरानी कंपनियों के लिए बड़ा खतरा नहीं है।

भारत में QC मार्केट का आउटलुक

भारत के $1 ट्रिलियन रिटेल मार्केट में QCom का हिस्सा अभी सिर्फ 0.9% है। अगले 5 साल में यह बढ़कर केवल 2.5% होने की संभावना है। इसके बावजूद कुल मार्केट $48 बिलियन तक पहुंच सकता है और 44% CAGR से बढ़ेगा। इसका फायदा पहले से मौजूद कंपनियों Blinkit, Instamart और Zepto को मिलेगा।

First Published - September 12, 2025 | 12:01 PM IST

संबंधित पोस्ट