facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी डाउन; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकस

Bumper Dividend: Havells India ने घोषित किया 400% का डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट, Q3 रिजल्ट और अन्य डिटेल्स

कंपनी की आय 10.8% बढ़कर ₹4,889 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹4,414 करोड़ थी।

Last Updated- January 16, 2025 | 9:08 PM IST
Havells India Q4 results

Havells India Q3 results: हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में ₹278 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹287 करोड़ से 3% कम है। हालांकि, कंपनी की आय 10.8% बढ़कर ₹4,889 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹4,414 करोड़ थी। लेकिन यह आंकड़ा बाजार के ₹4,991 करोड़ के अनुमान से कम रहा।

ऑपरेटिंग स्तर पर कंपनी का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन और एमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई) 1.5% गिरकर ₹426.4 करोड़ पर आ गया, जबकि पिछले साल यह ₹432 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी 9.8% से घटकर 8.7% रह गया।

शेयरधारकों के लिए खुशखबरी: डिविडेंड

कंपनी ने ₹1 के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर ₹4 का अंतरिम डिविडेंड (400%) घोषित किया है। यह डिविडेंड उन निवेशकों को मिलेगा जिनका नाम 22 जनवरी 2025 तक शेयर रजिस्टर में दर्ज होगा। कंपनी 14 फरवरी 2025 तक डिविडेंड का भुगतान कर देगी।

तिमाही नतीजों के बाद भी हैवेल्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बीएसई पर कंपनी का शेयर ₹29.65 (1.94%) बढ़कर ₹1,557.30 पर बंद हुआ।

हालांकि, कंपनी के मुनाफे और मार्जिन पर दबाव रहा, लेकिन राजस्व में बढ़त और डिविडेंड की घोषणा ने निवेशकों को राहत दी है। यह नतीजे दिखाते हैं कि कंपनी अपने शेयरधारकों को खुश रखने की कोशिश कर रही है, भले ही ऑपरेटिंग प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई हो।

First Published - January 16, 2025 | 8:56 PM IST

संबंधित पोस्ट