भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों से निवेशकों को खुशखबरी दी है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.6% बढ़कर ₹3,805.94 करोड़ हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹3,181.42 करोड़ था।
जहां मुनाफा बढ़ा, वहीं कंपनी के राजस्व में थोड़ी नरमी देखने को मिली। तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹1,27,550.57 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 1.87% कम है।
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को ₹5 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 20 फरवरी 2025 तक आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा।
ALSO READ: Dividend 2025: सरकारी कंपनी ने ₹5 प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स
अगर आप BPCL के पुराने रिकॉर्ड देखें, तो यह निवेशकों को खुश करने में हमेशा आगे रहा है। 2001 से अब तक कंपनी ने 41 बार डिविडेंड दिया है। पिछले 12 महीनों में BPCL ने ₹10.50 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।