भारत की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने आज यानी 18 अप्रैल को वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। कंपनी ने उम्मीद से कहीं ज्यादा का नेट मुनाफा दर्ज किया है। Q4FY24 में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 35.1 फीसदी बढ़कर 19.36 अरब रुपये हो गया।
एनालिस्ट को, LSEG डेटा के अनुसार, औसतन 18.26 अरब रुपये के मुनाफे की उम्मीद थी। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में उसकी मोटरसाइकिलों की जमकर बिक्री हुई और दो पहिया वाहनों के निर्यात में भी रिकवरी देखने को मिली। इस वजह से कंपनी को बेहतर मुनाफा दर्ज करने में मदद मिली।
वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू (Revenue from operations) सालाना आधार पर (YoY) बढ़कर 11,484.68 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का रेवेन्यू 8,904.72 करोड़ रुपये रहा।
अगर FY24 के कुल रेवेन्यू की बात की जाए तो कंपनी ने इस वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 18.48 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 44,685.23 करोड़ रुपये का ऑपरेशन से रेवेन्यू दर्ज किया। जबकि FY23 में यह 36,427.60 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम बढ़कर 11,833.34 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 9,164.55 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 24 का आंकड़ा देखा जाए तो कंपनी ने FY24 में 46,087.68 करोड़ रुपये की नेट इनकम दर्ज की है, जबकि FY23 में यह 37,609.02 करोड़ रुपये थी। इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी की टोटल इनकम में एक वित्त वर्ष में 18.39 फीसदी का इजाफा हुआ है।
Bajaj Auto ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि वह FY24 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर के लिए 80 रुपये का डिविडेंड देगी। कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।
Bajaj Auto ने कहा कि अगर इस प्रस्तावित डिविडेंड के लिए आने वाली सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है तो वह 19 जुलाई 2024 को या उसके आसपास डिविडेंड क्रेडिट कर देगी।
कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष और तिमाही, दोनों स्तरों पर अपने पिछले खर्च के मुकाबले ज्यादा खर्च किए। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का कुल खर्च (Total expenses) 36,265.67 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में कंपनी का कुल खर्च 30,200.38 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
मार्च तिमाही (Q4FY24) में यह 9,291 .77 करोड़ रहा था तो वहीं पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 7,278.05 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के शेयरों में आज बढ़ोतरी देखने को मिली। मार्केट में पल्सर जैसी फैमस गाड़ियां बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो के शेयर 1.11 फीसदी की उछाल के साथ 9017.75 रुपये पर बंद हुए। कंपनी की मार्केट कैप (mcap) मौजूदा समय BSE पर 2,51,757.32 करोड़ रुपये है।