facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Ashok Leyland को गुजरात राज्य ट्रांसपोर्टर से 1,282 डीजल बसों का मिला ऑर्डर

Ashok Leyland भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की चौथी बस मैन्युफैक्चरर कंपनी है। GSRTC के ऑर्डर से कंपनी को भारतीय बस मार्केट में अपनी प्रमुख स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी

Last Updated- September 29, 2023 | 11:27 PM IST
Ashok Leyland wins order for 1,282 buses from Gujarat state transporter

हिंदुजा ग्रुप की भारतीय प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) ने शुक्रवार को कहा कि उसे गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) के लिए 1,282 बसें बनाने का ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने कहा, यह ऑर्डर, सिंगल ओरिजिनल एक्विपमेंट मेकर (OEM) के लिए किसी राज्य परिवहन द्वारा सबसे बड़े ऑर्डर में से एक है। इससे अशोक लीलैंड को भारतीय बस मार्केट में अपनी प्रमुख स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

अशोक लीलैंड का बस सेगमेंट पसंद कर रहे ग्राहक

अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘हमें GSRTC से सबसे बड़े OEM-बिल्ट पूरी तरह से निर्मित बस ऑर्डर में से एक हासिल करने की खुशी है। हमारी बसें ज्यादा समय तक चलने, मजबूती और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती हैं और यही कारण है कि हमारी बसें सरकार के साथ-साथ निजी ग्राहकों के साथ भी अशोक लीलैंड को बस सेगमेंट में एक पसंदीदा विकल्प बनाती है।

उन्होंने कहा, ‘हम बेजोड़ लागत वाले वाहनों की पेशकश करने और असाधारण प्रोडक्ट एक्सपीरिएंस प्रदान करने, उच्चतम इंडस्ट्री स्टैंडर्ड स्थापित करने में गर्व महसूस करते हैं। हमारे बाजारों और ग्राहकों के बारे में हमारी गहरी समझ ही हमें अलग करती है और इन ऑर्डरों को जीतने में हमारी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’

55 सीटों वाली बसों की होगी डिलिवरी

Ashok Leyland चरणबद्ध तरीके से (phased manner) 55 सीटों वाली पूरी तरह से असेंबल की गई भारत स्टेज VI (BS VI) डीजल बसों की डिलीवरी करेगी। अशोक लीलैंड के प्रेसिडेंट संजीव कुमार ने कहा, ‘हम इस ऑर्डर को पाकर रोमांचित हैं। GSRTC का अशोक लीलैंड के साथ लंबे समय से जुड़ाव रहा है, जिसके बेड़े में 2,600 से अधिक बीएस VI बसें पहले से ही सफलतापूर्वक चल रही हैं, जिसमें 320 पूरी तरह से निर्मित मिडी बसें भी शामिल हैं। यह लेटेस्ट ऑर्डर 4,000 से अधिक बसों की एक प्रभावशाली संख्या के लिए राज्य परिवहन उपक्रमों से हमारी ऑर्डर बुक को बढ़ावा देता है।

उन्होंने कहा, ‘GSRTC लंबे समय से एक प्रतिष्ठित पार्टनर रहा है और हम उन्हें हाई परफॉर्मेंस वाले वाहन उपलब्ध कराने के अपने लगातार ट्रैक रिकॉर्ड पर गर्व करते हैं।’

भारत की सबसे बड़ी बस कंपनी है अशोक लीलैंड

अशोक लीलैंड भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की चौथी बस मैन्युफैक्चरर कंपनी है। कंपनी ने कहा, ‘GSRTC का ऑर्डर हमारे ग्राहकों के अशोक लीलैंड के असाधारण उत्पादों और सेवाओं में लगातार बने रहने वाले विश्वास को दिखाता है।’

First Published - September 29, 2023 | 1:29 PM IST

संबंधित पोस्ट