facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Ashok Leyland को गुजरात राज्य ट्रांसपोर्टर से 1,282 डीजल बसों का मिला ऑर्डर

Ashok Leyland भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की चौथी बस मैन्युफैक्चरर कंपनी है। GSRTC के ऑर्डर से कंपनी को भारतीय बस मार्केट में अपनी प्रमुख स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी

Last Updated- September 29, 2023 | 11:27 PM IST
Ashok Leyland wins order for 1,282 buses from Gujarat state transporter

हिंदुजा ग्रुप की भारतीय प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) ने शुक्रवार को कहा कि उसे गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) के लिए 1,282 बसें बनाने का ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने कहा, यह ऑर्डर, सिंगल ओरिजिनल एक्विपमेंट मेकर (OEM) के लिए किसी राज्य परिवहन द्वारा सबसे बड़े ऑर्डर में से एक है। इससे अशोक लीलैंड को भारतीय बस मार्केट में अपनी प्रमुख स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

अशोक लीलैंड का बस सेगमेंट पसंद कर रहे ग्राहक

अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘हमें GSRTC से सबसे बड़े OEM-बिल्ट पूरी तरह से निर्मित बस ऑर्डर में से एक हासिल करने की खुशी है। हमारी बसें ज्यादा समय तक चलने, मजबूती और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती हैं और यही कारण है कि हमारी बसें सरकार के साथ-साथ निजी ग्राहकों के साथ भी अशोक लीलैंड को बस सेगमेंट में एक पसंदीदा विकल्प बनाती है।

उन्होंने कहा, ‘हम बेजोड़ लागत वाले वाहनों की पेशकश करने और असाधारण प्रोडक्ट एक्सपीरिएंस प्रदान करने, उच्चतम इंडस्ट्री स्टैंडर्ड स्थापित करने में गर्व महसूस करते हैं। हमारे बाजारों और ग्राहकों के बारे में हमारी गहरी समझ ही हमें अलग करती है और इन ऑर्डरों को जीतने में हमारी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’

55 सीटों वाली बसों की होगी डिलिवरी

Ashok Leyland चरणबद्ध तरीके से (phased manner) 55 सीटों वाली पूरी तरह से असेंबल की गई भारत स्टेज VI (BS VI) डीजल बसों की डिलीवरी करेगी। अशोक लीलैंड के प्रेसिडेंट संजीव कुमार ने कहा, ‘हम इस ऑर्डर को पाकर रोमांचित हैं। GSRTC का अशोक लीलैंड के साथ लंबे समय से जुड़ाव रहा है, जिसके बेड़े में 2,600 से अधिक बीएस VI बसें पहले से ही सफलतापूर्वक चल रही हैं, जिसमें 320 पूरी तरह से निर्मित मिडी बसें भी शामिल हैं। यह लेटेस्ट ऑर्डर 4,000 से अधिक बसों की एक प्रभावशाली संख्या के लिए राज्य परिवहन उपक्रमों से हमारी ऑर्डर बुक को बढ़ावा देता है।

उन्होंने कहा, ‘GSRTC लंबे समय से एक प्रतिष्ठित पार्टनर रहा है और हम उन्हें हाई परफॉर्मेंस वाले वाहन उपलब्ध कराने के अपने लगातार ट्रैक रिकॉर्ड पर गर्व करते हैं।’

भारत की सबसे बड़ी बस कंपनी है अशोक लीलैंड

अशोक लीलैंड भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की चौथी बस मैन्युफैक्चरर कंपनी है। कंपनी ने कहा, ‘GSRTC का ऑर्डर हमारे ग्राहकों के अशोक लीलैंड के असाधारण उत्पादों और सेवाओं में लगातार बने रहने वाले विश्वास को दिखाता है।’

First Published - September 29, 2023 | 1:29 PM IST

संबंधित पोस्ट