facebookmetapixel
सिस्टम गड़बड़ी के बाद सतर्क NPCI, 2025 में कुछ चुनिंदा थर्ड पार्टी UPI ऐप को ही मिली मंजूरी2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर आधारित हों बजट और नीतियां: पीएम मोदीअंबानी लाए रिलायंस का एआई घोषणा पत्र, 6 लाख कर्मचारियों की उत्पादकता में 10 गुना सुधार का लक्ष्यघाटे में चल रही क्विक कॉमर्स कंपनियों के IPO पर वबाल, AICPDF ने SEBI से की हस्तक्षेप की मांगसीमा शुल्क के लिए माफी योजना! बजट में हो सकता है ऐलानबढ़ती प्रतिस्पर्धा में Hyundai की नई चाल: टाटा-महिंद्रा की चुनौती के बीच कमर्शल मोबिलिटी सेगमेंट में एंट्रीकार से कंक्रीट तक: मर्सिडीज, BMW की नजर भारत के रियल एस्टेट पर, लग्जरी हाउसिंग में शुरू होगी नई रेसYear Ender: विदा हुए लेकिन अमर रहे, 2025 में दुनिया को अलविदा कहने वाली प्रभावशाली शख्सियतेंअरावली पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: पर्यावरण संरक्षण के नजरिये पर पुनर्विचार का मौकाबैंक रिकवरी पर सरकार का फोकस बढ़ा, वसूली में तेजी लाने के लिए तंत्र को किया जा रहा मजबूत

…और एफएमसीजी एक्सप्रेस थमने लगी

Last Updated- December 05, 2022 | 9:26 PM IST

चार ब्रोकरेज कंपनियों-मोतीलाल ओसवाल, सीएलएसए, प्रभुदास लीलाधर और शेयरखान रिसर्च के मुताबिक, वर्ष 2007-08 की अंतिम तिमाही में एफएमसीजी कंपनियों की मुनाफा वृद्धि दर 15-20 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है।


गौरतलब है कि कमोडिटी की कीमतों में आई बेतहाशा तेजी और आपूर्ति में कमी के कारण एफएमसीजी कंपनियों की उत्पादन लागत बढ़ गई है। चौथी तिमाही में वनस्पति तेल, खाद्यान्नों और पाम ऑयल की कीमतों में करीब 23 फीसदी का उछाल आया है।


ऐसे में ज्यादातर एफएमसीजी कंपनियों ने अपने उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं, ताकि उन्हें घाटा न उठाना पड़े। उधर, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनीलिवर को विज्ञापन और प्रमोशन पर पहले से कहीं ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।रुपये की मजबूती के कारण आईटीसी, एचयूएल और नेस्ले जैसी आयातक कंपनियों की आय पर चौथी तिमाही में कुछ असर पड़ सकता है।


सीएलएसए के विश्लेषकों का मानना है कि एफएमसीजी कंपनियों को भी कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है। एचयूएल की राजस्व वृद्धि दर 13-14 फीसदी तक रह सकती है, जबकि मुनाफा दर 16 फीसदी तक रहने का अनुमान है।शेयरखान के विश्लेषकों के मुताबिक, एचयूएल के पर्सनल केयर सेंगमेंट की वृद्धि दर 14.5 फीसदी तक हो सकती है। आईटीसी के पर्सनल केयर सेंगमेंट में उतरने की वजह से इसे अन्य एफएमसीजी उत्पादों में घाटा उठाना पड़ सकता है। मैरिको ने सफोला गोल्ड की कीमत 10-12 फीसदी बढ़ा दी है।

First Published - April 15, 2008 | 3:18 AM IST

संबंधित पोस्ट