facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

क्रेडिट कॉस्ट में सुधार की उम्मीद के बीच SBI Card पर बढ़ा ब्रोकरेज का भरोसा, शेयर पर रखें नजर

SBI कार्ड का मेट्रो शहरों से कारोबार बढ़ रहा है। टॉप 8 मेट्रो शहरों से नए ग्राहक जोड़ने का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है।

Last Updated- January 06, 2025 | 8:35 PM IST
SBI Card will charge 1% extra on certain transactions from Nov

SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Card) पर ब्रोकरेज फर्म्स का भरोसा बढ़ता जा रहा है। जहां दूसरी कंपनियों के लिए क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट्स बढ़ रहे हैं, वहीं SBI कार्ड की क्रेडिट कॉस्ट में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। इस उम्मीद ने शेयर बाजार में भी हलचल मचा दी।

Q2FY25 में SBI कार्ड की क्रेडिट कॉस्ट 9% तक पहुंच गई, जबकि Q3FY23 में यह 5.6% थी। कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों की नकदी की कमी और बढ़ती उधारी के चलते डिफॉल्ट्स बढ़े। लेकिन अब ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि यह सबसे बुरा वक्त गुजर चुका है।

Nuvama के विश्लेषकों का कहना है, “SBI कार्ड ने अपने क्रेडिट रिस्क का आकलन सुधार लिया है और अब चीजें बेहतर होती नजर आ रही हैं।” Nomura का ये भी मानना है कि FY25 में क्रेडिट कॉस्ट 9.1% तक रहेगी, लेकिन FY26 में यह 7.5% तक गिर सकती है।

मेट्रो शहरों से कारोबार में बढ़ोतरी

SBI कार्ड का मेट्रो शहरों से कारोबार बढ़ रहा है। टॉप 8 मेट्रो शहरों से नए ग्राहक जोड़ने का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही, गैर-मेट्रो (छोटे शहरों और गांवों) के ग्राहकों को अब पहले की तुलना में कम लोन या क्रेडिट लिमिट दी जा रही है, जो कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। नवंबर 2024 में SBI कार्ड ने 2.31 लाख नए कार्ड्स जोड़े, जो दिसंबर 2023 के 2.55 लाख के बाद सबसे ज्यादा हैं। यह दिखाता है कि कंपनी ग्राहकों को जोड़ने में तेजी से आगे बढ़ रही है।

आगे क्या होगा?

Nomura का कहना है कि FY26 में ब्याज दरों में कटौती (50 bps) का फायदा कंपनी को मिलेगा। इससे नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) और रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA)** में सुधार होगा। साथ ही, रिवॉर्ड पॉइंट्स में कटौती और खराब खातों से रिकवरी से भी मुनाफा बढ़ेगा।

आज SBI कार्ड का शेयर इंट्रा डे के दौरान 760 रुपये तक पहुंच गया और बाद में 729.40 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में यह शेयर 5 फीसदी टूटा है। बहरहाल, ब्रोकरेज के पॉजिटिव आउटलुक के बीच अब ये दौड़ने को तैयार है।

First Published - January 6, 2025 | 8:35 PM IST

संबंधित पोस्ट