facebookmetapixel
Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियत

Angel Tax हटने के बाद …स्टार्टअप को बेहतर निवेश की उम्मीद, विदेशी निवेशक भी होंगे आकर्षित

निवेशकों ने कहा कि अब उम्मीद है कि धनाढ्य लोगों, पारिवारिक कार्यालयों और विदेशी निवेशक भी निवेश करने से गुरेज नहीं करेंगे।

Last Updated- July 28, 2024 | 9:32 PM IST
Angel Tax हटने के बाद …स्टार्टअप को बेहतर निवेश की उम्मीद, विदेशी निवेशक भी होंगे आकर्षित, With no angel tax, startups and investors hope for better funding scenario

स्टार्टअप और उनके निवेशकों को प्रभावित करने वाले ऐंजल कर समाप्त करने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। निवेशकों ने कहा कि अब उम्मीद है कि धनाढ्य लोगों, पारिवारिक कार्यालयों और विदेशी निवेशक भी निवेश करने से गुरेज नहीं करेंगे। मगर सरकार के इस कदम से देश में आने वाली फंडिंग की कुल मात्रा पर कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है। निवेशकों का कहना है कि फंडिंग में बढ़ोतरी धीरे-धीरे होगी।

माइक्रो वीसी फंड अर्थ वेंचर फंड के मैनेजिंग पार्टनर अनिरुद्ध ए दमानी ने कहा, ‘कोई भी विदेशी निवेशक वैसे देशों में निवेश नहीं करना चाहता है जहां उसके निवेश को मनमाने तरीके से कर योग्य आय के तौर पर माना जा सकता है। इस कदम से निवेश प्रक्रिया सुव्यवस्थित होगी और इससे भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में अधिक विदेशी निवेश हासिल करने में मदद मिलेगी।’

बीते सप्ताह बजट 2024 पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी वर्गों के निवेशकों के लिए ऐंजल कर को हटा दिया। कर से बचाव और धन के दुरुपयोग को रोकने के लिएसाल 2012 में पेश किया गया कर कानून अब 1 अप्रैल, 2024 से पूंजी जुटाने वाली कंपनियों पर लागू नहीं होगा।

वित्त मंत्री द्वारा इस प्रस्ताव के घोषणा के बाद उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकर के इस कदम से भारतीय स्टार्टअप परिवेश के लिए चल रही फंडिंग विंटर (रकम जुटान में कठिनाई का दौर) का अंत हो सकता है।

सिंह ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘उद्यम पूंजीपति, धनाढ्य और विदेशी निवेशक- जो पहले कर भुगतान के अनुपालन बोझ के कारण स्टार्टअप कंपनियों में निवेश नहीं करना चाहते थे, वे अब इसके लिए आगे आएंगे।’

First Published - July 28, 2024 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट