अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) को पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये इक्विटी शेयर जारी कर 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने पात्र निवेशकों को इक्विटी शेयर और/या अन्य पात्र प्रतिभूतियां जारी करके पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी मांगी थी। शेयरधारकों से डाक मतपत्र के माध्यम से यह मंजूरी मांगी गई।
अदाणी ट्रांसमिशन ने शेयर बाजार को बताया कि 98.64 फीसदी शेयरधारकों ने प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया। कंपनी को अपनी विस्तार योजनाओं के लिए पूंजी की जरूरत है।