अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) भारत की सबसे बड़ी हरित ऊर्जा कंपनी बन गई है। कंपनी ने बीते सप्ताह 8.4 गीगावॉट की स्थापित क्षमता हासिल की है। कंपनी के अधिकारियों ने अखबार को बताया कि एजीईएल ने राजस्थान में 0.15 गीगावॉट का सौर ऊर्जा पार्क स्थापित किया है।
इसकी बदौलत कंपनी ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 5 गीगावॉट और हरित ऊर्जा में कुल 8.4 गीगावॉट की क्षमता हासिल की है। इसकी समकक्षों में रिन्यू 8.3 गीगावॉट के करीब है। इसके बाद टाटा पॉवर और ग्रीनको एनर्जीज 4 गीगावॉट की क्षमता के करीब है। सरकारी कंपनी एनटीपीसी की हरित ऊर्जा की क्षमता 3.2 गीगावॉट है।
बहरहाल, एजीईएल ही देश के सबसे बड़े सौर ऊर्जा का पोर्टफोलियो 5 गीगावॉट का संचालन भी करती है। अधिकारी के अनुसार एजीईएल प्रबंधन की योजना इस वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 24) में 2.8 गीगावाट से 3 गीगावॉट की क्षमता स्थापित करने की है। इसका कुल पूंजीगत व्यय इस वित्त वर्ष में 14,000 करोड़ रुपये है।