एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अदाणी (Gautam Adani) अब टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखने की तैयारी में है। अदाणी की कंपनी अदाणी डाटा नेटवर्क लिमिटेड (ADNL) को दूरसंचार सेवाओं के लिए एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस (Integrated Telecom Licence) मिल गया है। आसान भाषा में कहा जाए तो लाइसेंस मिलने के बाद अब ADNL देश में हर तरह की टेलीकॉम सर्विसेज (Telecom Services) दे सकती है।
सोमवार को दिया गया लाइसेंस
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार अदाणी समूह को सोमवार को एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस (Integrated Telecom Licence) प्रदान किया गया है। हाल ही में देश में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदने के बाद अदाणी समूह (Adani Group) ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा था। स्पेक्ट्रम खरीदते समय कंपनी ने कहा था कि वह इस स्पेक्ट्रम का उपयोग समूह के भीतर की कारोबारी गतिविधियों के लिए करेगी।
JIO, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को मिलेगी कड़ी टक्कर
एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस (Integrated Telecom License) प्राप्त करने के बाद अब ADNL देश में सभी तरह की टेलीकॉम सर्विसेज (Telecom Services) उपलब्ध करा सकती है। कंपनी अपनी 5जी सेवाओं को भी विस्तार दे सकती है। हालांकि अभी तक अदाणी समूह की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। मगर ऐसा माना जा रहा हैं कि ADNL के इस सेक्टर में कदम रखने के बाद मौजूदा टेलीकॉम दिग्गजों जियो (JIO), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Voda-Idea) जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
पहली बार मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी के बीच सीधा मुकाबला
देश के दो सबसे बड़े उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है। अभी तक दोनों अलग-अलग सेक्टर में व्यापार करते थे और दोनों के बीच सीधे तौर पर कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी। एक तरफ मुकेश अंबानी का रिलायंस समूह तेल, रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल्स से लेकर टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर में काम करता है। वहीं दूसरी तरफ अदाणी समूह पोर्ट, कोयला, ग्रीन एनर्जी, बिजली वितरण और एविएशन सेक्टर में काम करता है। लेकिन अब टेलीकॉम सेक्टर में दोनों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है।