facebookmetapixel
सहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलानFMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांग

वैश्विक बैंकिंग संकट से बचने के लिए Credit Suisse को 54 बिलियन डॉलर की मदद

Last Updated- March 16, 2023 | 11:16 AM IST
Credit Suisse

यूरोप के सबसे बड़े बैंक क्रेडिट सुइस ने बैंकिंग संकट से निपटने के लिए 54 बिलियन डॉलर की वित्तीय मदद लेने का ऐलान किया है। बैंक ने बताया कि वह स्विस नेशनल बैंक से 50 बिलियन स्विस फ़्रैंक यानी 54 बिलियन डॉलर तक उधार लेगा।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक बैंक ने कहा कि लिक्विडिटी को मजबूत करने के लिए ये एक निर्णायक कार्रवाई है। बता दें बुधवार को प्रमुख स्विस बैंक के शेयरों में 30% तक की गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद स्विस रेग्युलेटरी ने केंद्रीय बैंक द्वारा क्रेडिट सुइस को एक liquidity lifeline देने का वादा किया था।

बता दें, बुधवार को क्रेडिट सुइस के शेयर 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। शेयरों में गिरावट का कारण रहा बैंक के सबसे बड़े शेयरहोल्डर का बैंक को समर्थन देने के लिए और निवेश करने से इंकार करना।

बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज ऑपरेटर द्वारा क्रेडिट सुइस के शेयरों में ट्रेडिंग को कई बार रोका गया। क्रेडिट सुइस के शेयर बुधवार की सुबह पहली बार 2 स्विस फ्रैंक से नीचे गिर गए।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने 15 मार्च को बताया कि सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने और शेयर बाजार पर इसके प्रभाव के बीच, स्विट्ज़रलैंड को क्रेडिट सुइस पर हस्तक्षेप करने के लिए सरकार से दबाव का सामना करना पड़ रहा है।

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, दो अमेरिकी बैंकों के पतन और आंतरिक नियंत्रण में ‘material weaknesses’ का हवाला देते हुए इसकी वार्षिक रिपोर्ट से आशंकाओं के कारण, क्रेडिट सुइस के बाजार मूल्य को पहले ही भारी झटका लगा था।

पिछले महीने, क्रेडिट सुइस ने 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से अपने सबसे बड़े वार्षिक नुकसान की सूचना दी। क्रेडिट सुइस द्वारा फिर से चिंता जताए जाने के बाद वैश्विक बिकवाली फिर से शुरू हो गई है।

First Published - March 16, 2023 | 11:15 AM IST

संबंधित पोस्ट