facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

फसल वर्ष 2022-23 में 11.2 करोड़ टन के रिकॉर्ड पर पहुंच सकता है गेहूं उत्पादन

Last Updated- January 12, 2023 | 7:39 PM IST
Wheat

देश का गेहूं उत्पादन फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) में 11.2 करोड़ टन से भी अधिक यानी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, फसल वर्ष 2021-22 में प्रमुख उत्पादक राज्यों में लू के कारण गेहूं का उत्पादन घटकर 10 करोड़ 68.4 लाख टन रह गया था। वर्ष 2020-21 में देश ने रिकॉर्ड 10 करोड़ 95.9 लाख टन गेहूं का उत्पादन किया था।

सूत्रों ने कहा, ‘‘मौसम की मौजूदा स्थिति और गेहूं खेती रकबा थोड़ा बढ़ने के कारण गेहूं की बेहतर फसल की संभावना है। इस साल कुल उत्पादन 11.2 करोड़ टन से अधिक होने का अनुमान है।’’

मुख्य रबी (सर्दियों) फसल गेहूं की बुवाई अक्टूबर से शुरू हो गई थी, जबकि कटाई मार्च/अप्रैल से शुरू होगी।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, किसानों ने फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) के मौजूदा रबी सत्र में छह जनवरी तक 332.16 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 329.88 लाख हेक्टेयर में बुवाई की गई थी।

आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में गेहूं की बुवाई 2.52 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है। इसके बाद क्रमश: उत्तर प्रदेश (1.69 लाख हेक्टेयर), महाराष्ट्र (1.20 लाख हेक्टेयर), गुजरात (70,000 हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (63,000 हेक्टेयर), बिहार (44,000 हेक्टेयर), पश्चिम बंगाल (10,000 हेक्टेयर), जम्मू-कश्मीर (6,000 हेक्टेयर) और असम (3,000 हेक्टेयर) का नंबर आता है।

First Published - January 12, 2023 | 6:16 PM IST

संबंधित पोस्ट