facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

बढ़ते तापमान ने गेहूं किसानों के माथे पर खींची चिंता की लकीरें, आम-मटर के किसान भी संशय में, जानिए एक्सपर्ट का क्या है मानना

किसानों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से मटर के दाने असमय ही सूख कर कड़े होने लगे हैं जिनकी कीमत नहीं मिलने वाली है।

Last Updated- February 04, 2025 | 4:35 PM IST
wheat
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

लगातार कम हो रही सर्दी और चढ़ते पारे ने उत्तर प्रदेश में गेहूं की फसल के लिए गंभीर संकट पैदा कर दिया है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह से हर रोज तापमान बढ़ता जा रहा है और तेज धूप निकल रही है।

मौसम के इस अप्रत्याशित रुख को देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई हैं। गेहूं के दानों के फूलने के समय तापमान में वृद्धि का नतीजा पैदावार के साथ ही गुणवत्ता पर भी पड़ना तय है। वहीं आम की फसल पर तापमान बढ़ने के चलते खतरा मंडराने लगा है। उत्तर प्रदेश के फल-पट्टी क्षेत्र काकोरी-मलिहाबाद के बागवानों का कहना है कि बौर बढ़ने के सीजन में इस कदर पारे का चढ़ना फसल को खराब कर देगा। अचानक बढ़ने वाली गर्मी से अकेले गेहूं ही नहीं बल्कि मटर और चने की फसल को भी नुकसान की आशंका है। किसानों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से मटर के दाने असमय ही सूख कर कड़े होने लगे हैं जिनकी कीमत नहीं मिलने वाली है।

अभी दाना पकने में समय, कम तापमान की जरूरत

कृषि वैज्ञानिक सुशील कुमार सिंह का कहना है कि गेहूं की फसल के पकने में अभी समय है पर इस समय दाने फूलते हैं और उन्हें कम तापमान के साथ नमी की जरूरत होती है। तेज धूप और बढ़े हुए तापमान में दाने कमजोर हो जाएंगे जिससे पैदावार भी घटेगी और क्वालिटी गिरेगी। उनका कहना है कि इस बार पूरे जनवरी बारिश नहीं हुई है और फरवरी में अभी तक आसार नहीं है। गर्मी बढ़ने के चलते मटर समय से पहले ही खेतों में कड़ी होने लगी है। बीते एक सप्ताह से हरी मटर के भाव भी बाजार में गिरे हैं।

चढ़ते पारे से आम के बागवान भी हलकान हैं। उनका कहना है कि इस बार बौर अच्छी आयी थी और फसल के बढ़िया होने के आसार थे। आम के कारोबारी शबीहुल हसन का कहना है कि फरवरी की तेज गर्मी आम की बौरों को ही झुलसा देगी और इसका असर फसल पर पड़ना तय है।

मौसम विभाग का कहना है जनवरी के आखिर में पश्चिमी विक्षोभ बना पर वह उत्तर प्रदेश में कमजोर रहा। उनका कहना है कि अगले सप्ताह जरूर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है पर तापमान में बहुत ज्यादा फर्क नहीं आने वाला है। गौरतलब है कि  बीते एक सप्ताह से पूरे प्रदेश में अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 28 से 30 डिग्री पहुंच रहा है और रात का तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है।

First Published - February 4, 2025 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट