facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market Opening Bell: हरे निशान में खुला बाजार, Sensex 81,430 के ऊपर; NIFTY 50 24,970 के करीबGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

मध्य प्रदेश में सहकारी दुग्ध संघों का संचालन एनडीडीबी को सौंपा जाएगा

विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि इस तरह गुजरात की अमूल राज्य सरकार संचालित दूध ब्रॉन्ड सांची का 'पीछे के दरवाजे' से अधिग्रहण करना चाहती है।

Last Updated- September 11, 2024 | 10:14 PM IST
CM Mohan Yadav

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सहकारी दुग्ध संघों और दुग्ध संघों को अगले पांच वर्ष तक राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (NDDB) को सुपुर्द करने की सहमति दे दी है। ऐसा लगता है कि इससे अब मध्य प्रदेश में अमूल जैसा विवाद खड़ा हो सकता है।

राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसका विरोध किया है। इससे पहले अमूल (Amul) द्वारा कर्नाटक के प्रमुख दूध ब्रान्ड ‘नंदिनी’ के कथित अधिग्रहण से विवाद गहराया था।

भोपाल में मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला हुआ। मध्य प्रदेश राज्य सहकारी डेरी संघ अपने उत्पादों का ‘सांची’ ब्रॉन्ड के तहत विपणन करता है।

विपक्षी दल कांग्रेस का कहना है कि इस तरह गुजरात की अमूल राज्य सरकार संचालित दूध ब्रॉन्ड सांची का ‘पीछे के दरवाजे’ से अधिग्रहण करना चाहती है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘बैठक में यह सहमति हुई कि मध्य प्रदेश राज्य सहकारी डेरी फेडरेशन और उससे जुड़े दुग्ध संघों का प्रबंधन व संचालन अगले पांच वर्षों तक एनडीडीबी करेगा। इस सिलसिले में अनिवार्य सहमतियां ली जाएंगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीडीबी को जिम्मेदारी देने पर आम सहमति है ताकि किसानों और पशु पालकों की आमदनी बढ़े और राज्य दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बने। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत हुई तो इस उद्देश्य के लिए सहकारी अधिनियम में अनिवार्य संशोधन किए जाएंगे।

First Published - September 11, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट