facebookmetapixel
भारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडा

पंजाब, हरियाणा ने घटाए मंडी शुल्क

Last Updated- December 15, 2022 | 1:27 AM IST

केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधी तीन विधेयकों को संसद में पारित कराने के कुछ दिन बाद ही खाद्यान्न उत्पादक प्रमुख राज्यों ने बदले परिदृश्य के हिसाब से प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। पंजाब सरकार ने आज बाजार शुल्क घटाने और बासमती के व्यापारियों तथा मिलों के लिए ग्रामीण विकास शुल्क घटाकर 2 फीसदी से 1 फीसदी करने का निर्णय किया है। पंजाब ने पड़ोसी राज्य हरियाणा में कम शुल्क को देखते हुए अपने यहां भी व्यापारियों को समान अवसर देने की पहल की है। हालांकि बासमती की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर नहीं की जाती है, लेकिन खबरों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से बासमती निर्यातक हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बढ़ती प्रतिस्पद्र्घा को देखते हुए शुल्क कम करने की मांग कर रहे थे। हालांकि किसानों को इस कटौती का कितना लाभ मिलेगा यह देखना होगा क्योंकि राज्य के कुछ हिस्सों में बासमती के दाम पिछले साल के 2,400 रुपये प्रति क्विंटल से करीब 500 से 600 रुपये प्रति क्विंटल कम हैं।
अधिक पैदावार के बीच मांग कम होने से सोयाबीन और कपास जैसी खरीफ फसलों का बाजार में कारोबार उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3,380 रुपये प्रति क्विंटल और 5,516 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे हो रहा था। इस बीच, पड़ोसी राज्य हरियाणा ने सोमवार रात कहा कि कपास और बारीक धान (धान की एक किस्म) पर ग्रामीण विकास शुल्क 2 प्रतिशत से घटाकर 0.5 प्रतिशत कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने कमीशन एजेंटों के समूहों के साथ बैठक के बाद तय किया है कि वह कमीशन एजेंट को खरीद प्रक्रिया बंद होने के 15 दिनों के भीतर उनका बकाया भुगतान कर देगी या बकाया पर सालाना 12 प्रतिशत की दर से ब्याज देगी। राज्य में कमीशन एजेंट बाजार शुल्क में कमी की मांग करते हुए पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर थे।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के कार्याल की तरफ से जारी एक ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने बासमती के लिए बाजार एवं ग्रामीण विकास शुल्क घटा दिया है। ट्वीट में कहा गया कि कृषि विधेयकों के आने के बाद दूसरे राज्यों के मुकाबले पंजाब के बासमती कारोबारी एवं मिल मालिकों को समान अवसर मुहैया कराने के लिए यह कदम उठाया गया है।
इसके अलावा पंजाब सरकार ने कुछ दूसरे बदलावों की भी घोषणा की है। अब राज्य सरकार ने चावल मिल मालिकों के परिसरों को मंडी यार्ड के तौर पर काम करने की अनुमति दे दी और अगले कुछ हफ्तों में शुरू होने वाली धान की निर्बाध खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए भी नए प्रावधान किए हैं। पंजाब और हरियाणा तीन कृषि विधेयकों का विरोध करने में सबसे आगे हैं।
इस बीच, मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी किसान लाभार्थियों को एक वित्त वर्ष में उनके बैंक खाते में दो किस्तों में अतिरिक्त 4,000 रुपये भेजे जाएंगे।

First Published - September 23, 2020 | 12:22 AM IST

संबंधित पोस्ट