facebookmetapixel
Q3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?

MSP की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के खत्म होने की उम्मीद: पीयूष गोयल

पीयूष गोयल, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किसानों के साथ चौथे दौर की बात की, जो MSP की कानूनी गारंटी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

Last Updated- March 08, 2024 | 10:28 PM IST
निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्टार्टअप पर से Angel Tax हटाया गया: पीयूष गोयल, Angel Tax removed from startups to attract investors: Piyush Goyal

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि किसान नेता स्थिति को समझेंगे और अपना प्रदर्शन खत्म कर देंगे।

खाद्य मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किसानों के साथ चौथे दौर की बात की, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

गोयल ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों का समर्थन करती रही है और उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार चना, आटा और चावल के साथ भारत मसूर और मूंग की बिक्री कर रही है, जिससे कीमतों में कमी आ सके और उम्मीद है कि आवश्यक जिंसों की कीमतें सीमा के भीतर बनी रहेंगी।

मंत्री ने कहा, ‘कुछ लोगों के प्रचार से भ्रमित न हों। सरकार किसानों के हित को लेकर प्रतिबद्ध है और हम हर किसान के बेहतर भविष्य को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’

मंत्री ने कहा कि कृषि मंत्री और गृह राज्य मंत्री के साथ उन्होंने किसान नेताओं को बताया है कि सरकार किस तरह से उनके साथ मिलकर काम कर सकती है, जिससे कृषक समुदाय का बेहतर भविष्य सुनिश्चित हो सके।

गोयल ने पीटीआई के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे भरोसा है कि वे स्थिति को समझेंगे और प्रदर्शन खत्म करेंगे।’ उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा कि सरकार उन किसानों से मक्का, कपास और दलहन की एमएसपी पर खरीद की गारंटी देने को इच्छुक है, जो धान की जगह इन फसलों की बोआई करना चाहते हैं।

प्रदर्शनकारी किसानों के साथ अगले दौर की बातचीत के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि किसी के साथ बातचीत सतत प्रक्रिया है।

First Published - March 8, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट