facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

MSP की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के खत्म होने की उम्मीद: पीयूष गोयल

पीयूष गोयल, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किसानों के साथ चौथे दौर की बात की, जो MSP की कानूनी गारंटी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

Last Updated- March 08, 2024 | 10:28 PM IST
निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्टार्टअप पर से Angel Tax हटाया गया: पीयूष गोयल, Angel Tax removed from startups to attract investors: Piyush Goyal

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि किसान नेता स्थिति को समझेंगे और अपना प्रदर्शन खत्म कर देंगे।

खाद्य मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किसानों के साथ चौथे दौर की बात की, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

गोयल ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों का समर्थन करती रही है और उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार चना, आटा और चावल के साथ भारत मसूर और मूंग की बिक्री कर रही है, जिससे कीमतों में कमी आ सके और उम्मीद है कि आवश्यक जिंसों की कीमतें सीमा के भीतर बनी रहेंगी।

मंत्री ने कहा, ‘कुछ लोगों के प्रचार से भ्रमित न हों। सरकार किसानों के हित को लेकर प्रतिबद्ध है और हम हर किसान के बेहतर भविष्य को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’

मंत्री ने कहा कि कृषि मंत्री और गृह राज्य मंत्री के साथ उन्होंने किसान नेताओं को बताया है कि सरकार किस तरह से उनके साथ मिलकर काम कर सकती है, जिससे कृषक समुदाय का बेहतर भविष्य सुनिश्चित हो सके।

गोयल ने पीटीआई के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे भरोसा है कि वे स्थिति को समझेंगे और प्रदर्शन खत्म करेंगे।’ उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा कि सरकार उन किसानों से मक्का, कपास और दलहन की एमएसपी पर खरीद की गारंटी देने को इच्छुक है, जो धान की जगह इन फसलों की बोआई करना चाहते हैं।

प्रदर्शनकारी किसानों के साथ अगले दौर की बातचीत के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि किसी के साथ बातचीत सतत प्रक्रिया है।

First Published - March 8, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट