facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Hero MotoCorp से लेकर Maruti और Tata Power, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; शुक्रवार को कैसा रहेगा बाजार का मूड ?बैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भावअगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कम

अब सीएफएल बल्ब मिलेगा 15 रुपये में

Last Updated- December 10, 2022 | 5:51 PM IST

सरकार ने पूरे देश में ‘बचत लैम्प योजना’ पेश करने का फैसला किया है।
ऊर्जा खपत में कमी लाने और कार्बन क्रेडिट हासिल करने के लिए इस कार्यक्रम के तहत 80 रुपये की कीमत वाले सीएफएल बल्बों को निजी कंपनियों द्वारा महज 15 रुपये में पूरे देश में वितरित किया जाएगा।
ये निजी कंपनियां बाकी रकम कार्बन डेवलपमेंट मैकेनिज्म के जरिये कार्बन क्रेडिट बेच कर कमाएंगी। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीशिएंसी (बीईई) ने विशाखापत्तनम और यमुना नगर में दो पायलट परियोजनाएं शुरू की हैं।
बीईई के महानिदेशक डॉ. अजय माथुर ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा कार्बन क्रेडिट पर यहां आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि इसकी देशव्यापी शुरुआत के साथ कल से दो जिलों में बल्ब वितरित किए जाएंगे।
इस त्रिपक्षीय सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत उच्च गुणवत्ता वाले सीएफएल 15 रुपये प्रति बल्ब के हिसाब से वितरित किए जाएंगे और बाकी रकम निजी क्षेत्र की भागीदारी में सर्टिफाइड एमीजन रिडक्शन (सीईआर) क्रेडिट के जरिये जुटाई जाएगी। सरकार ने एक खुली निविदा के माध्यम से कंपनियों को आमंत्रित किया है।
20 कंपनियों ने अब तक इसमें दिलचस्पी दिखाई है जिनमें से कुछ सीएफएल निर्माता हैं वहीं अन्य कंपनियां फाइनैंसर हैं जो सीएफएल को थोक में खरीद रही हैं और इन्हें अपनी जिम्मेदारी पर वितरित कर रही हैं।
अन्य राज्यों में सीएफएल बल्बों का वितरण कार्य इस कार्यक्रम को यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन फॉर क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) के समक्ष पंजीकृत कराए जाने के बाद ही शुरू किया जाएगा और इसमें तीन साल तक का समय लग सकता है।
हम इस कार्यक्रम को कल लॉन्च कर रहे हैं, क्योंकि हमारे सभी भागीदार इसके लिए तैयार हैं, लेकिन यूएनएफसीसीसी के तहत पंजीकरण में अभी वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि कंपनियां इस कार्यक्रम में जोखिम लेने को इच्छुक नजर आ रही हैं।
प्रत्येक सीएफएल की रीडिंग और इसके द्वारा ऊर्जा खपत फिलहाल एक महंगी प्रक्रिया है जिसे मीटर में एक सिम इंस्टॉल कर अंजाम दिया जाता है जिस पर प्रति पीस 5000 रुपये की लागत आती है।
माथुर ने कहा कि 200 मीटर लगभग एक लाख बल्बों के लिए पर्याप्त हो सकते हैं। मीटर मुंबई की जोशी टेक्नोलॉजीज द्वारा मुहैया कराए गए हैं जिसे खुली बोली प्रक्रिया के जरिये पुन: चुना गया है। उन्होंने कहा कि जहां एक सामान्य बल्ब 60 वाट बिजली खर्च करता है वहीं सीएफएल 12 वाट खर्च करता है और इसे 1200 घंटों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

First Published - February 25, 2009 | 12:15 PM IST

संबंधित पोस्ट