Stock Market Update on Friday, October 3, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को गिरावट में खुले। एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में मुनावसूली से भी बाजार की शुरुआती पर नेगेटिव असर पड़ा। इससे पहले गुरुवार को बाजार दशहरा और गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहे।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 80,684.14 अंक पर खुला। सुबह 9:25 बजे यह 102.11 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट लेकर 80,881.20 पर ट्रेड कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट लेकर 24,759.55 पर खुला। सुबह 9:25 बजे यह 47.85 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 24,786.65 अंक पर था।
एशियाई बाजारों में शुक्रवार सुबह मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। देश में सितंबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 2.6 प्रतिशत हो गई, जो कि अनुमानित 2.4 प्रतिशत से बेहतर रही। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इस बीच, मुख्य भूमि चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे।
यह भी पढ़ें: दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआ
दूसरी ओर, अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स टेक्नीकल सेक्टर में तेजी के चलते रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। हालांकि, निवेशक अमेरिकी सरकार के दूसरे दिन के शटडाउन के दौरान निजी श्रम बाजार डेटा पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। टेक-प्रधान नैस्डैक कंपोजिट 0.39 प्रतिशत चढ़ा, ब्रोडर एसएंडपी-500 में 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही। जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.17 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
मैनबोर्ड आईपीओ सेगमेंट में WeWork India Management का आईपीओ आज लॉन्च होने जा रहा है। वहीं, Fabtech Technologies के आईपीओ का अलॉटमेंट आज फाइनल होने की उम्मीद है। इसके अलावा जिनकुशल इंडस्ट्रीज और TruAlt Bioenergy के शेयर आज शेयर बाजार (D-Street) में डेब्यू करेंगे। इसी बीच, Advance Agrolife और Om Freight Forwarders के आईपीओ के लिए आज अप्लाई करने का आखिरी दिन है।
एसएमई (SME) सेगमेंट की बात करें तो Sunsky Logistics, Munish Forge, Infinity Infoway, Sheel Biotech, Zelio E-Mobility, B.A.G. Convergence, Valplast Technologies, और Chiraharit के आईपीओ के लिए भी आज सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा। वहीं, Dhillon Freight Carrier, Suba Hotels, Om Metallogic, Vijaypd Ceutical, और Sodhani Capital के आईपीओ का आवंटन आज तय किया जाएगा।