facebookmetapixel
Algo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिनकमाई नहीं, टैक्स बचाना है मकसद! नितिन कामत ने बताया भारत के IPO बूम का असली राज

स्मार्ट परियोजना के तहत कपास, हल्दी और मक्का फसलों के लिए हेजिंग डेस्क शुरू

महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था में कृषि की हिस्सेदारी लगभग 12 फीसदी है, परंतु उत्पादन आज भी काफी हद तक मौसम पर निर्भर है।

Last Updated- June 27, 2025 | 3:39 PM IST
Turmeric price hike

किसानों को उनकी उपज का उचित बाजार मूल्य मिले और उनकी आमदनी बढ़े, इसके लिए राज्य सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाया है। महाराष्ट्र सरकार ने मातोश्री बालासाहेब ठाकरे कृषि व्यवसाय और ग्रामीण परिवर्तन (स्मार्ट) परियोजना के अंतर्गत पुणे में हेजिंग डेस्क की शुरुआत की है। पहले चरण में यह डेस्क कपास, हल्दी और मक्का जैसी फसलों पर केंद्रित रहेगा। आने वाले समय में इसे अन्य फसलों के लिए भी विस्तारित किया जाएगा।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) और उसकी अनुसंधान संस्था एनआईसीआर के सहयोग से शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य किसानों को कीमतों में उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान से बचाना है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे कृषि क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया । विश्व बैंक के सुझावों और परियोजना कार्यान्वयन योजना के अनुसार, किसानों और एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) को बाजार जोखिम से बचाने, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने के लिए यह हेजिंग डेस्क स्थापित किया गया है। हेजिंग डेस्क पर एफपीओ और सीबीबीओ (क्लस्टर आधारित व्यापार संगठन) को कमोडिटी बाजार और जोखिम प्रबंधन की विशेषज्ञ जानकारी दी जाएगी।

बाजार की अनिश्चितता से किसानों को राहत

महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था में कृषि की हिस्सेदारी लगभग 12 फीसदी है, परंतु उत्पादन आज भी काफी हद तक मौसम पर निर्भर है। किसानों को अपनी उपज के उचित मूल्य की चिंता हमेशा रहती है। राज्य सरकार ने अब किसानों के सीमित संसाधनों और बाजार ज्ञान को ध्यान में रखते हुए पुणे में एक समर्पित कृषि हेजिंग डेस्क की स्थापना की है, ताकि उन्हें समय पर जानकारी और सुरक्षा मिल सके।

3000 से अधिक किसानों को हेजिंग और जोखिम प्रबंधन के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। किसानों और एफपीओ को रियल-टाइम मार्केट इंटेलिजेंस, वैश्विक कीमतें, और बाजार के रुझानों की जानकारी दी जाएगी। कृषि भंडारण केंद्रों की स्थापना हेतु एफपीओ को प्रोत्साहन दिया जाएगा। एक जोखिम प्रबंधन कक्ष बनाया जाएगा जो विभिन्न जोखिमों का विश्लेषण करेगा और समाधान हेतु रणनीतियां बनाएगा। कपास, मक्का और हल्दी के लिए वार्षिक मूल्य जोखिम मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार की जाएंगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स पर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण शिविर होंगे। कम से कम 50 एफपीओ को वायदा बाजार में पंजीकरण कराकर सौदे करवाए जाएंगे।

Also Read | Gold Silver Price Today: सोना 97 हजार से नीचे फिसला, चांदी भी लुढ़की; चेक करें आज के रेट

एनसीडीईएक्स और स्मार्ट परियोजना का सहयोग

8 अप्रैल 2025 को एनसीडीईएक्स और स्मार्ट परियोजना के बीच किसान उत्पादक संगठनों के लिए हेजिंग डेस्क स्थापित करने के लिए समझौता हुआ था । इसका मुख्य फोकस कपास, हल्दी और मक्का उत्पादक क्षेत्रों के एफपीओ और किसानों पर रहेगा। हिंगोली, वाशिम, सांगली, यवतमाल, अकोला, नांदेड, अमरावती, छत्रपती संभाजीनगर और बीड जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसका कार्यालय पुणे में है और कार्य शुरू हो चुका है।

हेजिंग और ऑप्शन ट्रेडिंग से किसानों को होंगे लाभ

महाराष्ट्र के किसानों के लिए चयनित कृषि वस्तुओं पर हेजिंग और ऑप्शन ट्रेडिंग से कई सकारात्मक प्रभाव होंगे। किसान फसल की बिक्री कीमत पहले से तय कर सकेंगे। यदि बाजार में उतार-चढ़ाव भी हो, तो उन्हें न्यूनतम कीमत की गारंटी मिलेगी। इससे उन्हें स्थिर आमदनी और बेहतर वित्तीय योजना बनाने में मदद मिलेगी। किसान अपनी खेती में अधिक निवेश के लिए प्रेरित होंगे।

हेजिंग डेस्क क्या है?

हेजिंग यानी जोखिम से बचाव की रणनीति। जैसे खेत की सुरक्षा के लिए बाड़ लगाई जाती है, वैसे ही बाजार की अनिश्चितता से किसानों को सुरक्षा देने वाला उपकरण हेजिंग है। इसका उद्देश्य भविष्य में कीमतों में गिरावट से होने वाली हानि को कम करना है। ऑप्शन ट्रेडिंग के ज़रिए किसान फसल की न्यूनतम कीमत तय कर सकते हैं।

First Published - June 27, 2025 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट