facebookmetapixel
सिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहें

Kharif sowing 2023: दलहन फसलों की बोआई सुधरी, धान का रकबा बढ़कर 411 लाख हेक्टेयर के पार

तिलहन फसलों का रकबा घटा, मोटे अनाजों का बढ़ा

Last Updated- September 22, 2023 | 11:21 PM IST
Import of pulses is increasing, import of pigeon pea has increased more than double

Kharif sowing 2023: चालू खरीफ सीजन में शुरू में पिछड़ने वाली दलहन फसलों की बोआई में अब सुधार देखा गया। हालांकि खरीफ फसलों की बोआई खत्म हो चुकी है। लेकिन सरकार द्वारा बोआई के आंकड़े अभी जारी किए जा रहे हैं। एक सितंबर तक जारी बोआई के आंकड़ों में दलहन फसलों के रकबा में 8.48 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी, जो अब घटकर 5 फीसदी से भी कम रह गई है।

केंद्र सरकार के कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार 22 सितंबर तक 122.57 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलें बोई जा चुकी हैं, जो पिछली समान अवधि से 4.61 फीसदी कम हैं। इस सप्ताह तक अरहर की बोआई 5.14 फीसदी घटकर 43.69 लाख हेक्टेयर, उड़द की 1.57 फीसदी घटकर 32.79 लाख हेक्टेयर और मूंग की 6.95 फीसदी घटकर 31.56 लाख हेक्टेयर रही।

धान का रकबा बढ़कर 411 लाख हेक्टेयर के पार

मॉनसून में देरी के बावजूद धान के रकबा में बढ़ोतरी देखी गई है। इस साल 22 सितंबर तक 411.52 लाख हेक्टेयर में धान की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि में 400.72 लाख हेक्टेयर में बोई गई धान से 2.70 फीसदी अधिक है। इस खरीफ सीजन में कपास का रकबा 3.25 फीसदी घटकर 123.42 लाख हेक्टेयर रहा, जबकि गन्ना के रकबा में 7.64 फीसदी इजाफा हुआ है।

Also read: Wheat: सरकार ने कीमतें काबू में रखने को खुले बाजार में 18.09 लाख टन गेहूं बेचा

तिलहन फसलों का रकबा घटा, मोटे अनाजों का बढ़ा

इस खरीफ सीजन में तिलहन फसलों के रकबा में 1.62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अब तक 192.91 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलें बोई जा चुकी हैं। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 196.08 लाख हेक्टेयर था। खरीफ सीजन की सबसे बड़ी तिलहन फसल सोयाबीन की बोआई 0.65 फीसदी बढ़कर 125.59 लाख हेक्टेयर और अरंडी का रकबा 2.52 फीसदी बढ़कर 9.47 लाख हेक्टेयर हो गया। हालांकि मूंगफली, सूरजमुखी, तिल जैसी अन्य तिलहन फसलों के रकबा में गिरावट आई है।

इस बीच, मोटे अनाजों के कुल रकबा में इजाफा हुआ है। इस खरीफ सीजन में अब तक 186.07 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाजों की बोआई हो चुकी है। जो पिछली समान अवधि से 1.27 फीसदी ज्यादा है। मक्का की बोआई में 3.22 फीसदी, रागी की बोआई में एक फीसदी और बाजरा की बोआई में आधा फीसदी इजाफा हुआ है। हालांकि ज्वार के रकबा में 9 फीसदी कमी आई है।

First Published - September 22, 2023 | 5:56 PM IST

संबंधित पोस्ट