facebookmetapixel
पीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचारOrkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाईSEBI ने म्यूचुअल फंडों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश से रोका, निवेशकों के लिए अनिश्चितता बढ़ीCredit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू की

Kharif sowing 2023: दलहन फसलों की बोआई सुधरी, धान का रकबा बढ़कर 411 लाख हेक्टेयर के पार

तिलहन फसलों का रकबा घटा, मोटे अनाजों का बढ़ा

Last Updated- September 22, 2023 | 11:21 PM IST
Import of pulses is increasing, import of pigeon pea has increased more than double

Kharif sowing 2023: चालू खरीफ सीजन में शुरू में पिछड़ने वाली दलहन फसलों की बोआई में अब सुधार देखा गया। हालांकि खरीफ फसलों की बोआई खत्म हो चुकी है। लेकिन सरकार द्वारा बोआई के आंकड़े अभी जारी किए जा रहे हैं। एक सितंबर तक जारी बोआई के आंकड़ों में दलहन फसलों के रकबा में 8.48 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी, जो अब घटकर 5 फीसदी से भी कम रह गई है।

केंद्र सरकार के कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार 22 सितंबर तक 122.57 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलें बोई जा चुकी हैं, जो पिछली समान अवधि से 4.61 फीसदी कम हैं। इस सप्ताह तक अरहर की बोआई 5.14 फीसदी घटकर 43.69 लाख हेक्टेयर, उड़द की 1.57 फीसदी घटकर 32.79 लाख हेक्टेयर और मूंग की 6.95 फीसदी घटकर 31.56 लाख हेक्टेयर रही।

धान का रकबा बढ़कर 411 लाख हेक्टेयर के पार

मॉनसून में देरी के बावजूद धान के रकबा में बढ़ोतरी देखी गई है। इस साल 22 सितंबर तक 411.52 लाख हेक्टेयर में धान की बोआई हो चुकी है, जो पिछली समान अवधि में 400.72 लाख हेक्टेयर में बोई गई धान से 2.70 फीसदी अधिक है। इस खरीफ सीजन में कपास का रकबा 3.25 फीसदी घटकर 123.42 लाख हेक्टेयर रहा, जबकि गन्ना के रकबा में 7.64 फीसदी इजाफा हुआ है।

Also read: Wheat: सरकार ने कीमतें काबू में रखने को खुले बाजार में 18.09 लाख टन गेहूं बेचा

तिलहन फसलों का रकबा घटा, मोटे अनाजों का बढ़ा

इस खरीफ सीजन में तिलहन फसलों के रकबा में 1.62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अब तक 192.91 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलें बोई जा चुकी हैं। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 196.08 लाख हेक्टेयर था। खरीफ सीजन की सबसे बड़ी तिलहन फसल सोयाबीन की बोआई 0.65 फीसदी बढ़कर 125.59 लाख हेक्टेयर और अरंडी का रकबा 2.52 फीसदी बढ़कर 9.47 लाख हेक्टेयर हो गया। हालांकि मूंगफली, सूरजमुखी, तिल जैसी अन्य तिलहन फसलों के रकबा में गिरावट आई है।

इस बीच, मोटे अनाजों के कुल रकबा में इजाफा हुआ है। इस खरीफ सीजन में अब तक 186.07 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाजों की बोआई हो चुकी है। जो पिछली समान अवधि से 1.27 फीसदी ज्यादा है। मक्का की बोआई में 3.22 फीसदी, रागी की बोआई में एक फीसदी और बाजरा की बोआई में आधा फीसदी इजाफा हुआ है। हालांकि ज्वार के रकबा में 9 फीसदी कमी आई है।

First Published - September 22, 2023 | 5:56 PM IST

संबंधित पोस्ट