facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

..कर्नाटक और उत्तराखंड भी बेहाल

Last Updated- December 10, 2022 | 2:05 AM IST

कर्नाटक की चीनी मिलों को इस समय गन्ने की कमी से गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान पेराई सत्र अक्टूबर 2008 से सितंबर 2009 में वहां पर गन्ने की 40-60 प्रतिशत कमी हो गई है।
इसका परिणाम यह हुआ है कि चीनी मिलों को नियत अवधि के 2-3 महीने पहले ही पेराई का काम बंद करना पड़ रहा है। साउथ इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के मुताबिक इस सत्र के दौरान 15 चीनी मिलों ने 165 लाख टन गन्ने की पेराई की है, जो पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत कम है।
गन्ने के उत्पादन में कमी की प्रमुख वजह यह है कि किसान अन्य फसलों की ओर आकर्षित हुए हैं। किसानों को पिछले गन्ना सत्र में कम कीमतें मिली थीं। इस साल उन्होंने चीनी की बजाय खांडसारी उत्पादन को ज्यादा तरजीह दी।
इस साल राज्य में चीनी का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 41 प्रतिशत गिरकर 17 लाख टन रहने का अनुमान है। शुगर रिकवरी का प्रतिशत भी कम होकर 10.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो पिछले साल 10.8 प्रतिशत थी। इस साल के दौरान उत्पादकता में भी कमी आई है।
उत्तराखंड में पांच चीनी मिलों के पेराई सीजन के बीच में ही बंद होने से इस बात की आशंका बढ़ गई है कि चालू वर्ष में चीनी उत्पादन 50 प्रतिशत तक घट सकता है। गन्ने के रकबे के कम होने के बाद के आकलन से पता चलता है कि गन्ने के उत्पादन में भी 20 से 30 फीसदी की कमी आई है।
चीनी का उत्पादन घटने की प्रमुख वजह भी यही है। किसानों का भुगतान बकाया होने से भी किसानों की दिलचस्पी गन्ने की खेती में कम हुई है। गन्ना आयुक्त गिरिजा शंकर जोशी ने कहा कि राज्य के कुल 10 चीनी मिलों में पांच पहले ही बंद हो चुकी हैं तथा दो और गन्ने की कमी के कारण बंद होने की कगार पर हैं।
पिछले साल राज्य में 40.45 लाख टन गन्ने का उत्पादन हुआ था, इस साल इसमें 50 प्रतिशत की कमी आने के आसार हैं। जोशी ने बताया कि संशोधित अनुमानों के अनुसार इस वर्ष चीनी का उत्पादन 21 लाख क्विंटल तक पहुंच सकता है।
इस सीजन में पेराई की अवधि भी औसत 90 दिनों की रह गई है। पिछले साल, पेराई 120 दिनों तक चली थी। लेकिन, गन्ने की खेती में किसानों की कम होती दिलचस्पी काफी महत्वपूर्ण है। 

उधम सिंह नगर, हरिद्वार और नैनिताल जिले के किसान पहले ही अन्य फसलों का रुख कर चुके हैं।  साल 2008-09 में 630 लाख टन उत्पादन होने का अनुमान है।

First Published - February 23, 2009 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट