facebookmetapixel
Airfloa Rail Technology IPO: 281 गुना बुक हुआ आईपीओ; आज अलॉटमेंट हो सकता है फाइनल; ऐसे चेक करें स्टेटसरिकॉर्ड स्तर से फिसला सोना, चांदी के भाव भी पड़े नरम; चेक कर लें आज के भावभारत से भारी निकासी: अमेरिका ने निकाले ₹8,969 करोड़, जापान ने ₹2,332 करोड़ – सबसे बड़ा झटका किसने दिया?सूटकेस-बैग बनाने वाली 2 दिग्गज कंपनियों पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, 20% तक रिटर्न का लगाया अनुमानStocks to Watch: Adani Enterprises से लेकर NCC और NTPC Green तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update: ट्रेड डील बातचीत की बहाली से बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा; निफ्टी 25100 के पारITR भरने की अंतिम तारीख 1 दिन बढ़ाई गई, अब 16 सितंबर तक कर सकेंगे फाइलEditorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीह

खराब निकल रहे हैं जालंधर के आलू बीज

Last Updated- December 11, 2022 | 12:51 AM IST

देश के कुल आलू बीज उत्पादन में 85 प्रतिशत योगदान देने वाले जालंधर क्षेत्र के आलू के बीज के बारे में शिकायतें मिल रही हैं।
बेहतरीन गुणवत्ता वाले बीज उत्पादन के लिए अपनी पहचान बना चुके इस इलाके के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि मुनाफे में अहम योगदान देने वाले आलू बीज कारोबार पर सवाल उठ रहे हैं।
आलू उत्पादकों का कहना है कि इन बीजों से तैयार किए गए आलू में बहुत बड़ी संख्या में फटे हुए आलू मिल रहे हैं और यहां से बीज खरीदकर बुआई करने वाले अन्य राज्यों के किसानों ने भी कुछ इसी तरह की शिकायत की है।
उत्पादकों ने आरोप लगाया कि एक निजी कंपनी के द्वारा आपूर्ति की गई मूल बीज में ही आनुवांशिक खामी है। यही वजह है कि यहां पैदा किए जाने वाले बीज में खराबी की शिकायत आ रही है। उत्पादकों ने शाहकोट में विरोध प्रदर्शन करके फसल को हुए नुकसान की बात उठाई।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि कंपनी के मूल बीज को नष्ट कराया जाए और साथ ही इस कंपनी से बीज खरीदने वाले किसानों को हर्जाना दिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो किसान व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में आलू उत्पादकों के दो संगठन, कानफेडरेशन ऑफ पोटैटो सीड फॉमर्स (पोस्कोन) और जालंधर पोटैटो ग्रोअर्स एसोसिएशन (जेपीजीए) ने भी हिस्सा लिया। इस मामले में जालंधर के उपायुक्त के पास भी शिकायत दर्ज करा दी गई है।
क्षेत्र के एक प्रमुख बीज उत्पादक सुखजीत सिंह भट्टी ने कहा कि उन्होंने कंपनी से मूल बीज 2003 में खरीदा था और बहुलीकरण करके तीन साल बाद यानी 2006 में पश्चिम बंगाल में आपूर्ति की, लेकिन वहां से शिकायत आने लगी। उन्होंने कहा कि अगले साल भी शिकायतें आईं और वे मामले को कंपनी के पास लेकर गए लेकिन कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई।

First Published - April 15, 2009 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट