facebookmetapixel
₹101 तक जा सकता है SmallCap Stock! हाई से 30% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- मौका हे ग्रेटतेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनामSEBI New Mutual Fund Rule: निवेश होगा सस्ता, बड़ी AMCs पर बढ़ेगा मार्जिन प्रेशरIOCL, BPCL, HPCL के शेयर 52 वीक हाई पर, अब खरीदने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज का नजरियाBharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमानAngle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेश

NBFC Stock पर 2 ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज, 38% तक अपसाइड के दिए टारगेट

NBFC Stock to Buy: कर्ज देने वाली इस कंपनी का आउटलुक ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और डैम कैपिटल को दमदार नजर आ रहा है।

Last Updated- September 15, 2025 | 2:04 PM IST
Northern Arc Capital Stock

NBFC Stock to Buy: शेयर बाजार में सोमवार (15 सितंबर) को सपाट शुरुआत हुई। रियल्टी शेयरों ने बाजार को सपोर्ट किया जबकि आईटी और फार्मा स्टॉक्स ने बाजार को नीचे खींचा। निवेशक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर इस हफ्ते होने वाली बैठक से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं। बाजार में सपाट रुख के बावजूद स्मालकैप एनबीएफसी स्टॉक Northern Arc Capital (NORTHARC) के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। दरअसल, कर्ज देने वाली इस कंपनी का आउटलुक ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और डैम कैपिटल को दमदार नजर आ रहा है। दोनों ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू की है। स्टॉक में सोमवार को शुरुआती सेशन में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

Northern Arc Capital: ₹340 का टारगेट

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Northern Arc Capital पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 340 रुपये रखा है। बीते कारोबारी सेशन शुक्रवार को स्टॉक 246 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह यहां से स्टॉक आगे करीब 38 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, Northern Arc Capital ने 2009 में भारत के रिटेल क्रेडिट बाजार में कदम रखा। कंपनी ने ट्रैडिशनल एनबीएफसी मॉडल से अलग हटकर केवल कर्ज देने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय एक ब्रोडर क्रेडिट इकोसिस्टम के निर्माण पर जोर देकर इस क्षेत्र में बदलाव लाया। Northern Arc Capital न सिर्फ एक लेंडर रही है। बल्कि इस क्षेत्र में इनोवेशन की भूमिका भी निभाई है।

यह भी पढ़ें: SBI और दूसरे प्राइवेट बैंक Yes Bank का शेयर बेचकर कमाएंगे ₹13,483 करोड़! ₹10 का शेयर अब बिकेगा ₹21.50 में

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का हालिया रणनीतिक रुख डायरेक्ट-टू-कस्टमर (D2C) लेंडिंग की ओर है। यह इसकी बैलेंस शीट को अधिक मजबूत बनाने और अलग-अलग क्रेडिट साइकिल्स में बेहतर रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न तैयार करने में मदद करेगा।

DAM Capital ने भी शुरू की कवरेज

डैम कैपिटल ने भी Northern Arc Capital पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 335 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर अपने पिछले बंद भाव से 36 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि Northern Arc Capital के शेयर वर्तमान में आकर्षक वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं। यह वित्त वर्ष 2027 के अनुमानित बुक वैल्यू का लगभग 0.9 गुना और उसी अवधि के अनुमानित मुनाफे का 6.8 गुना है। ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि डायरेक्ट-टू-कस्टमर (D2C) लेंडिंग की बढ़ती हिस्सेदारी और ब्याज दरों के माहौल में नरमी से कंपनी की मार्जिन में विस्तार होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: M&M से लेकर Ashok Leyland तक, इन 3 Auto Stocks में बन रहा खरीदारी का मौका, ब्रोकरेज ने कहा- 25% तक मिलेगा रिटर्न

Share Performance

Northern Arc Capital के शेयरों में हाल फिलहाल में तेजी देखने को मिली है। इस साल अप्रैल में 153.50 रुपये का 52 वीक लो बनाने के बाद शेयर फिलहाल 250 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे हैं। एक महीने में शेयर में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है। छह महीने में शेयर करीब 55 फीसदी चढ़ा है। Northern Arc Capital के शेयर पिछले साल सितंबर में अपने प्राइस बैंड 263 रुपये के मुकाबले 351 रुपये पर लिस्ट हुए थे। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 4,305.02 करोड़ रुपये है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 15, 2025 | 1:54 PM IST

संबंधित पोस्ट