facebookmetapixel
ग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेश

SBI और दूसरे प्राइवेट बैंक Yes Bank का शेयर बेचकर कमाएंगे ₹13,483 करोड़! ₹10 का शेयर अब बिकेगा ₹21.50 में

इन बैंकों ने पहले Yes Bank के शेयर ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे और अब ₹21.50 प्रति शेयर में बेच रहे हैं।

Last Updated- September 15, 2025 | 10:43 AM IST
Yes Bank

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और सात अन्य प्राइवेट बैंक Yes Bank में अपनी हिस्सेदारी बेचकर 13,483 करोड़ रुपये का टैक्स-फ्री लाभ हासिल करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शेयर जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corp (SMBC) को बेचे जाएंगे और डील सितंबर क्वार्टर में पूरी होने की संभावना है। यह भारत के वित्तीय क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय मर्जर और एक्विजिशन डील होगी।

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, SMBC इस डील के जरिए Yes Bank में 20% हिस्सेदारी खरीदेगा। इसके अलावा, SMBC बैंक में अतिरिक्त ₹16,000 करोड़ ($1.83 बिलियन) का निवेश भी करने की योजना बना रहा है, जिससे बैंक की बैलेंस शीट मजबूत होगी और SMBC की हिस्सेदारी और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: फ्री कैश का अलर्ट: इस कंपनी ने दिया 350% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट बस आने ही वाली है

डील से आने वाली रकम बैंक की ‘अन्य आय’ (Other Income) में दर्ज की जाएगी। Yes Bank Reconstruction Scheme, 2020 में एक क्लॉज़ है, जिसके तहत उन बैंकों को पूंजीगत लाभ कर नहीं देना होगा, जिन्होंने री-कंस्ट्रक्शन में निवेश किया था। इस छूट के बिना बैंकों को 12.5% टैक्स देना पड़ता।

SBI अपनी कुल 24% हिस्सेदारी में से 13.19% बेचकर ₹8,889 करोड़ कमाएगा। वहीं, HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank और Kotak Mahindra Bank समेत सात प्राइवेट बैंक 6.81% हिस्सेदारी ₹4,594 करोड़ में बेचेंगे। इन बैंकों ने पहले शेयर ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे और अब ₹21.50 प्रति शेयर में बेच रहे हैं।

डील की टाइमलाइन कुछ इस प्रकार है: मई में SMBC ने खरीद का प्रस्ताव दिया, अगस्त में RBI ने हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी और सितंबर की शुरुआत में CCI ने हरी झंडी दिखाई। पिछले हफ्ते RBI ने बैंक के नियमों में बदलाव भी मंजूर किए। जब यह डील पूरी हो जाएगी, उसके बाद SMBC दो डायरेक्टर और SBI एक डायरेक्टर बोर्ड में नियुक्त कर सकेगा

First Published - September 15, 2025 | 10:43 AM IST

संबंधित पोस्ट