facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

फ्री कैश का अलर्ट: इस कंपनी ने दिया 350% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट बस आने ही वाली है

KRBL लिमिटेड ने 350% डिविडेंड का ऐलान किया, 17 सितंबर को होगी रिकॉर्ड डेट – जानें कैसे मिलेगा फायदा

Last Updated- September 15, 2025 | 8:41 AM IST
Dividends

एग्रीकल्चर प्रोडक्ट सेक्टर की दिग्गज कंपनी KRBL लिमिटेड ने वित्त वर्ष 31 मार्च 2025 को समाप्त होने पर अपने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड 3.5 रुपये प्रति शेयर देने की घोषणा की है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 10,165 करोड़ रुपये है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि 17 सितंबर 2025 (बुधवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इसका मतलब है कि इस दिन जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही फाइनल डिविडेंड पाने के योग्य होंगे। कंपनी का फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है और उस पर 350% यानी 3.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है।

डिविडेंड का इतिहास

KRBL लिमिटेड लगातार अपने निवेशकों को डिविडेंड देती रही है। पिछले साल कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया था। उससे पहले 2023 में 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड और शेयर बायबैक किया गया था। वहीं, 2022 में भी कंपनी ने 3.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

शेयर की कीमत

शुक्रवार को बीएसई पर KRBL का शेयर 0.7% या 3.05 रुपये गिरकर 444.10 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 447.15 रुपये पर बंद हुआ था।

First Published - September 15, 2025 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट