facebookmetapixel
Editorial: ट्रेड डील की राह में कृषि और डेयरी उत्पाद बने रोड़ा, बातचीत से होगा समाधानजीएसटी दरों को सरल बनाना अच्छा कदम, लेकिन असली प्रतिस्पर्धा के लिए और सुधार जरूरीविदेश नीति का बदलता रुख: भारत में अमेरिकी विरोध बढ़ा, क्या नेहरूवादी जड़ों की ओर हो रही वापसी?ट्रेड डील पर बातचीत बहाल होने की उम्मीद से बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ाबाढ़ से फसलें को नुकसान, फिर भी सरकार ने वर्ष 2025-26 में ज्यादा अनाज उगाने का लक्ष्य रखाSEBI की गहन जांच से अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर सख्ती बढ़ने की संभावनाiPhone 17 खरीदने की है प्लानिंग? Croma, Vijay Sales या Reliance Digital… जानिए कहां मिल रही हैं बेस्ट डील्सरिटेल निवेशकों ने डायरेक्ट इन्वेस्टिंग से बनाई दूरी, 2025 में नेट इनफ्लो 90% घटा; म्युचुअल फंड्स बने पसंदीदायूपी में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा, संत कबीर के नाम से खुलेंगे टेक्सटाइल पार्कMother Dairy ने किस प्रोडक्ट के कितने दाम घटाए? दूध, पनीर से लेकर आइसक्रीम तक की नई रेट लिस्ट

फ्री कैश का अलर्ट: इस कंपनी ने दिया 350% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट बस आने ही वाली है

KRBL लिमिटेड ने 350% डिविडेंड का ऐलान किया, 17 सितंबर को होगी रिकॉर्ड डेट – जानें कैसे मिलेगा फायदा

Last Updated- September 15, 2025 | 8:41 AM IST
Dividends

एग्रीकल्चर प्रोडक्ट सेक्टर की दिग्गज कंपनी KRBL लिमिटेड ने वित्त वर्ष 31 मार्च 2025 को समाप्त होने पर अपने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड 3.5 रुपये प्रति शेयर देने की घोषणा की है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 10,165 करोड़ रुपये है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि 17 सितंबर 2025 (बुधवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इसका मतलब है कि इस दिन जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही फाइनल डिविडेंड पाने के योग्य होंगे। कंपनी का फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है और उस पर 350% यानी 3.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है।

डिविडेंड का इतिहास

KRBL लिमिटेड लगातार अपने निवेशकों को डिविडेंड देती रही है। पिछले साल कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया था। उससे पहले 2023 में 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड और शेयर बायबैक किया गया था। वहीं, 2022 में भी कंपनी ने 3.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

शेयर की कीमत

शुक्रवार को बीएसई पर KRBL का शेयर 0.7% या 3.05 रुपये गिरकर 444.10 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 447.15 रुपये पर बंद हुआ था।

First Published - September 15, 2025 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट