facebookmetapixel
क्या सोना अब और टूटेगा? जानिए क्यों घट रही हैं कीमतें47% चढ़ सकता है सर्विस सेक्टर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेजGroww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंप

ITR Filing की आखिरी तारीख! लास्ट मिनट में टैक्सपेयर्स इन बातों का रखें ध्यान

ITR Filing 2025: ITR फाइलिंग की आज आखिरी डेट है, आज के बाद फाइलिंग पर पेनल्टी लगेगी और इनकम टैक्स रिफंड में हो सकती है देरी

Last Updated- September 15, 2025 | 3:46 PM IST
Income Tax
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ITR Filing 2025: आज 15 सितंबर 2025 है और ये आखिरी दिन है जब बिना किसी पेनल्टी के आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल कर सकते हैं। इस साल ITR फाइल करने के लिए टैक्सपेयर्स को पहले ही अतिरिक्त समय मिल चुका है, इसलिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ कर दिया है कि कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा। लाखों लोग अभी भी वेबसाइट पर ट्राई कर रहे हैं, लेकिन साइट पर हाई ट्रैफिक की वजह से कभी-कभी हैंग हो जा रही है, जिसकी वजह से रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आ रही है। अगर आप लास्ट मिनट फाइलर हैं, तो घबराएं नहीं, बस जल्दी से स्टेप्स फॉलो करें। डिपार्टमेंट 24×7 हेल्पलाइन चला रहा है, जहां फोन, चैट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए टैक्सपेयर्स की मदद कर रहा है।

क्या डेट एक्सटेंशन की कोई उम्मीद है?

साल 2024-25 के फाइनेंशियल ईयर के लिए, यानी असेसमेंट ईयर 2025-26 का ITR 15 सितंबर 2025 तक फाइल करना जरूरी है। ये डेडलाइन जुलाई 31 से बढ़ाकर सितंबर 15 की गई थी, क्योंकि ITR फॉर्म्स में बड़े बदलाव किए गए थे और सिस्टम को अपडेट करने में टाइम लग रहा था। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने मई में ये नोटिफिकेशन जारी किया था। लेकिन अब डिपार्टमेंट ने कन्फर्म कर दिया कि कोई और एक्सटेंशन नहीं होगा। अगर आप आज मिडनाइट से पहले फाइल नहीं कर पाए, तो बिलेटेड रिटर्न दिसंबर 31, 2025 तक फाइल कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए पेनल्टी लगेगी। अभी तक करीब 6.69 करोड़ ITR फाइल हो चुके हैं, और 4 करोड़ ई-वेरिफाई हो गए हैं।

Also Read: Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियम

लेट फाइलिंग पर क्या होगा?

अगर आप 15 सितंबर की डेडलाइन मिस कर देते हैं, तो सेक्शन 234F के तहत लेट फाइलिंग फीस देनी पड़ेगी। अगर आपकी इनकम 5 लाख रुपये से कम है, तो पेनल्टी 1,000 रुपये होगी, बशर्ते आप दिसंबर 31 से पहले फाइल करें। अगर इनकम ज्यादा है, तो ये 5,000 रुपये तक पेनल्टी देनी पड़ सकती है। सिर्फ पैसे का नुकसान ही नहीं, बल्कि रिफंड में देरी हो सकती है, क्योंकि ई-वेरिफिकेशन 30 दिनों के अंदर न करने पर रिटर्न इनवैलिड मान लिया जाता है। इसके अलावा, लेट फाइलिंग से फ्यूचर लोन या वीजा अप्लाई करने में प्रॉब्लम हो सकती है। डिपार्टमेंट कहता है कि टाइम पर फाइल करने से रिफंड जल्दी मिलता है और स्ट्रेस कम रहता है। अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस भेजा हो, तो उसे भी डेडलाइन में ही हैंडल करें।

ITR कैसे फाइल करें और कौन सा फॉर्म चुनें?

फाइलिंग का सबसे आसान तरीका ई-फाइलिंग पोर्टल है। अपना पैन और पासवर्ड से लॉगिन करें, असेसमेंट ईयर 2025-26 सिलेक्ट करें और ऑनलाइन मोड चुनें। अगर आपकी इनकम सैलरी, पेंशन, एक हाउस प्रॉपर्टी, एग्रीकल्चरल इनकम (5,000 तक) या अन्य सोर्स जैसे बैंक इंटरेस्ट से है, तो ITR-1 या ITR-4 यूज करें। ITR-4 उन लोगों के लिए है जिनकी इनकम 50 लाख तक है और बिजनेस प्रॉफिट प्रेसम्प्टिव बेसिस पर कैलकुलेट होता है, या लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन 1.25 लाख तक। फॉर्म चुनने के बाद डिटेल्स भरें, Form 16 और 26AS चेक करें और आधार OTP, EVC, नेट बैंकिंग या फिजिकल कॉपी से ई-वेरिफाई करें । अगर प्रॉब्लम हो, तो हेल्पडेस्क पर कॉल करें। रेसिडेंट इंडिविजुअल्स को सैलरी, बिजनेस प्रॉफिट, प्रॉपर्टी सेल, कैपिटल गेन, इंटरेस्ट और डिविडेंड सब रिपोर्ट करना पड़ता है।

First Published - September 15, 2025 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट