facebookmetapixel
सुजलॉन को टाटा पावर रिन्यूएबल से मिला FY26 का सबसे बड़ा ऑर्डर, 3 राज्यों में लगेंगे 838 MW के प्रोजेक्टसरकारी Defence Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 34% अपसाइड का अनुमान; टारगेट प्राइस भी बढ़ायाShort-term stocks: 1 महीने में कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने सुझाए 3 स्टॉक्स, 13% तक रिटर्न की उम्मीदAirfloa Rail Technology IPO: 281 गुना बुक हुआ आईपीओ; आज अलॉटमेंट हो सकता है फाइनल; ऐसे चेक करें स्टेटसरिकॉर्ड स्तर से फिसला सोना, चांदी के भाव भी पड़े नरम; चेक कर लें आज के भावभारत से भारी निकासी: अमेरिका ने निकाले ₹8,969 करोड़, जापान ने ₹2,332 करोड़ – सबसे बड़ा झटका किसने दिया?सूटकेस-बैग बनाने वाली 2 दिग्गज कंपनियों पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, 20% तक रिटर्न का लगाया अनुमानStocks to Watch: Adani Enterprises से लेकर NCC और NTPC Green तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update: ट्रेड डील बातचीत की बहाली से बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा; निफ्टी 25100 के पारITR भरने की अंतिम तारीख 1 दिन बढ़ाई गई, अब 16 सितंबर तक कर सकेंगे फाइल

सूटकेस-बैग बनाने वाली 2 दिग्गज कंपनियों पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, 20% तक रिटर्न का लगाया अनुमान

भारतीय लगेज इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, और रिसर्च हाउस का मानना है कि सूटकेस-बैग बनाने वाली इन दो कंपनियों में निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

Last Updated- September 16, 2025 | 8:48 AM IST
Stock Market Today

भारतीय लगेज (सूटकेस-बैग) का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक यह इंडस्ट्री 2028 तक ₹2.67 लाख करोड़ की हो जाएगी। अभी 2023 में इसका साइज ₹1.55 लाख करोड़ था, जो 2024 में बढ़कर ₹1.70 लाख करोड़ तक पहुंच गया। महामारी के समय 2020 में यह बाजार सिर्फ ₹60 हजार करोड़ तक सिमट गया था।

ब्रांडेड कंपनियों को मिल रही बढ़त

रिपोर्ट कहती है कि इस समय 52% मार्केट ब्रांडेड कंपनियों के पास है और आने वाले सालों में यह हिस्सेदारी और बढ़ेगी। VIP, American Tourister और Samsonite जैसी कंपनियां मिड और प्रीमियम सेगमेंट पर ध्यान दे रही हैं। वहीं Safari और Aristocrat जैसी कंपनियां कम कीमत वाले सेगमेंट में मजबूत हैं। नए डिजिटल ब्रांड जैसे Mokobara और Uppercase भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

क्यों बढ़ रही है मांग

रिपोर्ट में बताया गया है कि लोगों की बढ़ती आमदनी, शहरों में रहन-सहन का बदलता तरीका, घरेलू और विदेश यात्राओं में बढ़ोतरी, और डेस्टिनेशन वेडिंग जैसी वजहें इस कारोबार को बढ़ावा दे रही हैं। शादी के सीजन में प्रीमियम लगेज की बिक्री हर साल 10–15% तक बढ़ रही है। इसके अलावा छात्रों का विदेश जाना, ऑफिस ट्रिप और कॉर्पोरेट इवेंट्स भी मांग बढ़ा रहे हैं।

VIP और Safari पर रिपोर्ट

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में दो बड़ी कंपनियों पर खास ध्यान दिया है –

VIP Industries (टारगेट प्राइस ₹530): कंपनी ने पिछले तीन साल में 19% की ग्रोथ दिखाई है। आने वाले समय में इसके और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। FY25–28 के दौरान इसके रेवेन्यू में 10% और मुनाफे (EBITDA) में 73% की ग्रोथ का अनुमान है। अभी इसका BSE पर रेट ₹442.20 है इसलिए इसमें करीब 20% तक तेजी का अनुमान है।

Safari Industries (टारगेट प्राइस ₹2,700): सस्ती रेंज के बाजार में Safari की पकड़ मजबूत है। FY22–25 के दौरान कंपनी ने 36% की ग्रोथ दर्ज की। आने वाले समय में इसके रेवेन्यू में 16% और मुनाफे में 25% से ज्यादा की बढ़त हो सकती है। अभी यह स्टॉक BSE पर ₹2246 के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस लिहाज से इसमें 20% तेजी का अनुमान है।

आगे का मौका

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में भारत में 3 अरब से ज्यादा घरेलू यात्राएं हुईं। एयरपोर्ट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है और 2031 तक 60% से ज्यादा परिवार मिडिल और हाई-इनकम वर्ग में आ जाएंगे। ऐसे में लगेज का बाजार और बड़ा होगा।

(डिस्क्लेमर: यह खबर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज रिसर्च पर आधारित है। निवेश संबंधी कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

First Published - September 16, 2025 | 8:39 AM IST

संबंधित पोस्ट