facebookmetapixel
क्या सोना अब और टूटेगा? जानिए क्यों घट रही हैं कीमतें47% चढ़ सकता है सर्विस सेक्टर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेजGroww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंप

ITR फाइल करने में दिक्कत आ रही है? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने समझाया स्टेप-बाय-स्टेप आसान प्रोसेस

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख आज खत्म हो रही है, लेकिन पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों के चलते टैक्सपेयर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Last Updated- September 15, 2025 | 9:13 PM IST
Income Tax return
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख आज यानि 15 सितंबर 2025 को खत्म हो रही है। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई लोग वेबसाइट की समस्याओं की शिकायत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से कर रहे हैं। लोग टैक्स जमा करने और एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) डाउनलोड करने में लगातार परेशानी की शिकायत कर रहे हैं। इस बीच, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया पर कुछ आसान तरीके शेयर किए हैं, जिनसे ये दिक्कतें हल हो सकती हैं।

7 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल  

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोग ITR फाइल कर चुके हैं। ये रिटर्न वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हैं। डिपार्टमेंट ने कहा कि 15 सितंबर तक बिना जुर्माने के रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है। इसलिए कई लोग आज आखिरी दिन रिटर्न फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Also Read: ITR Filing की आखिरी तारीख! लास्ट मिनट में टैक्सपेयर्स इन बातों का रखें ध्यान

पोर्टल की समस्याओं का समाधान  

इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ आसान कदम सुझाए हैं, जिनसे पोर्टल की दिक्कतें हल हो सकती हैं। सबसे पहले, अपने सिस्टम के टेंपरेरी फाइल्स डिलीट करें। इसके लिए ‘विन + आर’ दबाकर ‘टेंप’ और ‘%टेंप%’ टाइप करें और सभी फाइल्स हटाएं। दूसरा, ब्राउजर का कैश और कुकीज साफ करें। इसके लिए ब्राउजर सेटिंग्स में जाकर ‘क्लियर ब्राउजिंग डेटा’ चुनें।

डिपार्टमेंट ने सलाह दी है कि गूगल क्रोम या माइक्रोसॉफ्ट एज के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करें। आप इंकॉग्निटो या प्राइवेट मोड में पोर्टल खोल सकते हैं। इसके लिए ‘Ctrl+Shift+N’ या ‘Ctrl+Shift+P’ (फायरफॉक्स के लिए) दबाएं। ब्राउजर एक्सटेंशन्स, खासकर ऐड-ब्लॉकर्स, को बंद करें। ब्राउजर को अपडेट करें और अगर फिर भी दिक्कत हो तो दूसरा वाई-फाई या मोबाइल हॉटस्पॉट आजमाएं।

लोगों की शिकायतें और डिपार्टमेंट का जवाब  

कई टैक्सपेयर्स सोशल मीडिया पर पोर्टल की समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। कुछ ने टैक्स पेमेंट में दिक्कत बताई, तो कुछ ने AIS/TIS डाउनलोड न होने की बात कही। डिपार्टमेंट ने जवाब में कहा कि पोर्टल ठीक काम कर रहा है। उन्होंने लोगों से कैश साफ करने या दूसरा ब्राउजर यूज करने को कहा। अगर फिर भी दिक्कत हो, तो लोग अपनी जानकारी (पैन, मोबाइल नंबर और पब्लिक IP) orm@cpc.incometax.gov.in या cmcpc_support@insight.gov.in पर भेज सकते हैं।

क्या ITR फाइल करने की तारीख बढ़ेगी?  

मई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR फाइल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर की थी। ये फैसला इसलिए लिया गया था क्योंकि ITR फॉर्म में बदलाव किए गए थे। इन बदलावों के लिए सॉफ्टवेयर और बैक-एंड सिस्टम को अपडेट करना जरूरी था। ये तारीख उन लोगों के लिए था, जिनके खातों का ऑडिट नहीं होता, जैसे पर्सनल टैक्सपेयर्स और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF)। लेकिन अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ कहा है कि ITR फाइल करने की तारीख बढ़ने की कोई संभावना नहीं है।

आगे क्या करें?  

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट डिपार्टमेंट ने कहा कि ऊपर बताए गए कदम ज्यादातर दिक्कतें हल कर सकते हैं। अगर फिर भी समस्या बनी रहे, तो लोग डिपार्टमेंट के हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं। डिपार्टमेंट ने लोगों से जल्द से जल्द रिटर्न फाइल करने की अपील की है ताकि आखिरी समय की हड़बड़ी से बचा जा सके।

First Published - September 15, 2025 | 9:00 PM IST

संबंधित पोस्ट