facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

India Oilmeal export: भारतीय खली की निर्यात मांग सुस्त

India Oilmeal export: चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में कुल खली निर्यात 17 फीसदी घटा। हालांकि इस दौरान सोया खली के निर्यात में इजाफा हुआ है।

Last Updated- June 18, 2024 | 1:15 PM IST
oilmeal export
Representative Image

India’s Oilmeal export: देश से इस साल खली का निर्यात में सुस्ती देखी जा रही है। वर्ष 2024—25 के पहले दो महीने में खली निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है। मई महीने में भी खली निर्यात घटा है। पिछले वित्त वर्ष देश से खली का रिकॉर्ड निर्यात हुआ था। खली का कुल निर्यात भले घटा हो। लेकिन सोया खली के निर्यात में इजाफा हुआ है।

वर्ष 2024-25 में कितना हुआ खली का निर्यात?
चालू वित्त वर्ष में भारतीय खली की निर्यात मांग में सुस्ती देखी जा रही है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024-25 के पहले दो महीने यानी अप्रैल—मई अवधि में देश से 7.67 लाख टन खली का निर्यात हुआ, जो वर्ष 2023-24 की समान अवधि में निर्यात हुई 9.30 लाख टन खली से 17 फीसदी कम है। मई महीने के दौरान खली के निर्यात में 31 फीसदी की बडी गिरावट दर्ज की गई। मई में 3.02 लाख टल खली का निर्यात हुआ, पिछले साल मई में यह आंकड़ा 4.36 लाख टन था। अप्रैल में सालाना आधार पर खली निर्यात 6 फीसदी घटा था।

खली निर्यात घटने की क्या है वजह?
भारतीय खली निर्यात में कमी की वजह सरसों और अरंडी खली की निर्यात मांग सुस्त पडना है। साथ ही पिछले साल जुलाई से डी-ऑयल्ड राइस ब्रान ( De-oiled Rice Bran ) के निर्यात पर रोक लगने का असर भी खली निर्यात में कमी के रूप में दिख रहा है। वर्ष 2024—25 के पहले दो महीने में इसका बिल्कुल भी निर्यात नहीं हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में करीब 80 हजार टन डी-ऑयल्ड राइस ब्रान का निर्यात हुआ था।चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में सरसों खली का निर्यात करीब 24 फीसदी घटकर 3.64 लाख टन रह गया, जबकि अरंडी खली के निर्यात में इस दौरान करीब 22 फीसदी गिरावट आई और इस अवधि में 57,387 टन अरंडी खली निर्यात हुई। इस वित्त वर्ष भारतीय खली के दो प्रमुख खरीदार वियतनाम और थाईलैंड ने काफी कम खरीद की है। वियतनाम ने पिछले वित्त वर्ष अप्रैल—मई में खरीदी 1.42 लाख टन खली की तुलना में इस साल महज 32,699 टन, जबकि इस दौरान थाईलैंड ने 1.52 लाख टन की तुलना में महज 57,390 टन खली ही खरीदी।

सोया खली के निर्यात में दिख रहा दम
खली के कुल निर्यात में भले ही कमी देखने को मिल रही हो। लेकिन सोया खली की विदेशों में मांग मजबूत है। वर्ष 2024—25 की अप्रैल—मई अवधि में 3.44 लाख टन सोया खली का निर्यात हुआ। पिछली समान अवधि में 2.91 लाख टन सोया खली का निर्यात हुआ था। इस तरह चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने के दौरान सोया खली के निर्यात में करीब 18 फीसदी इजाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष रिकॉर्ड 21.33 लाख टन सोया खली का निर्यात हुआ था।

First Published - June 18, 2024 | 1:15 PM IST

संबंधित पोस्ट