facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’

Gold-Silver price today: साल 2024 के पहले दिन चमका सोना, चांदी की चमक पड़ी फीकी, चेक करें लेटेस्ट रेट

सोने के उलट नये साल के पहले दिन चांदी (Silver Price today) के वायदा भाव की शुरूआत नरमी के साथ हुई।

Last Updated- January 01, 2024 | 11:44 AM IST
Gold Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: नये साल में सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी की वायदा कीमतों में नरमी देखी गई। इसके वायदा भाव गिरावट के साथ खुले।

सोने (Gold) के वायदा भाव 63,250 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। चांदी के वायदा भाव 74,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।बीते साल सोने—चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी गई।

नये साल के पहले दिन चमका सोना

नये साल के पहले कारोबारी दिन आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 22 रुपये की तेजी के साथ 63,225 रुपये के भाव पर खुला।

यह भी पढ़ें: नए साल में भी बनी रहेगी सोने की चमक! 2024 में 70,000 पर पहुंच सकता है गोल्ड का दाम

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 75 रुपये की तेजी के साथ 63,278 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 63,289 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 63,181 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले साल दिसंबर महीने में 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी की चमक फीकी

सोने के उलट नये साल के पहले दिन चांदी (Silver Price today) के वायदा भाव की शुरूआत नरमी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 151 रुपये की गिरावट के साथ 74,279 रुपये के भाव पर खुला।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 70 रुपये की गिरावट के साथ 74,360 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 74,370 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 74,220 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

First Published - January 1, 2024 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट