facebookmetapixel
Editorial: कर विवादों का हो शीघ्र समाधानएआई को लेकर निवेश की वैश्विक होड़, लेकिन जीडीपी में बढ़ोतरी अभी केवल अनुमाननिजी निवेश में सुस्ती, कारोबारी जगत का उत्साह बढ़ाना जरूरीIOC रूसी तेल खरीदना जारी रखेगी क्योंकि बैन तेल पर नहीं बल्कि कुछ कंपनियों परDefence Stock: हाई से 50% नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही समय, 60% चढ़ सकता है भावदिवाली पर भारतीयों ने जमकर की खरीदारी, 42% लोगों ने क्रेडिट कार्ड से ₹50,000 से ज्यादा खर्च किएAdani Green Q2 Results: अदाणी ग्रीन का मुनाफा 28% बढ़कर ₹644 करोड़, रेवेन्यू में 20% का इजाफाकोयला मंत्रालय 29 अक्टूबर से शुरू करेगा 14वीं खदान नीलामी, लॉन्च होंगे 2 नए डिजिटल पोर्टलVodafone Idea Stock: अदालती फैसले के बाद मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक किया अपग्रेड, 54% बढ़ाया टारगेटतेजी से बढ़ रहा है भारतीय ऑफिस मार्केट, 2025 के पहले 9 महीनों में किराया, मांग और नई आपूर्ति में इजाफा

Gold Silver Price Today: MCX पर सोना ₹96,600 के पार, चांदी भी ₹1.07 लाख के करीब पहुंची

Gold Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 96,600 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,07,400  रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- July 10, 2025 | 9:46 AM IST
Gold silver price today
Representative Image

Gold Silver Price Today, 10 July: सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 96,600 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,07,400  रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी गिरावट के साथ खुलने के बाद सुधर गई।

सोना के वायदा भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 87 रुपये की तेजी के साथ 96,548 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 96,461 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 164 रुपये की तेजी के साथ 96,625 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,625 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,536 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी  चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 55 रुपये की तेजी के साथ 1,07,320 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,07,265 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 190 रुपये की तेजी के साथ 1,07,455 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,07,496 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,07,320 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,09,748 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी सुस्त भी सुस्त शुरुआत के बाद चमकी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 3,322.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,321 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.60 डॉलर की तेजी के साथ 3,326.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 36.60 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 36.63 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 36.67 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 96,548 96,461 96,625
चांदी 1,07,320 1,07,265 1,07,455
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,322.20 3,321 3,326.60
चांदी 36.60 36.63 37.67

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - July 10, 2025 | 9:39 AM IST

संबंधित पोस्ट