Gold-Silver Price Today: सोने—चांदी के वायदा भाव में आज भी तेजी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव गुरुवार को तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 59 हजार रुपये को पार कर गए हैं, जबकि चांदी के वायदा भाव बढ़कर 74 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं। सोने—चांदी की वायदा कीमतों में तेजी आगे भी जारी रह सकती है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 139 रुपये की तेजी के साथ 73,685 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 299 रुपये की तेजी के साथ 73,845 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 73,947 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 73,685 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
ये भी पढ़ें: Tomato Price: टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अब लगेगी लगाम, केंद्र ने सरकारी एजेंसियों को टमाटर खरीदने के दिए निर्देश
चांदी के साथ ही आज सोने के वायदा भाव में भी तेजी देखी गई। MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 42 रुपये की तेजी के साथ 59,230 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 91 रुपये की तेजी के साथ 59,279 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 59,283 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,189 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट व जिंस विशेषज्ञ अनुज गुप्ता कहते हैं कि यूएस डॉलर इंडेक्स 15 महीने के निचले स्तर पर जाने, यूएस में महंगाई बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के भाव बढ़े हैं। इसका असर घरेलू बाजार में भी इनकी कीमतों पर पड़ा है। भारत सरकार ने भी कुछ गोल्ड ज्वैलरी के आयात पर अंकुश लगाया है। इससे आगे शॉट टर्म में सोने की कीमतों में तेजी को बल मिल सकता है। गुप्ता ने कहा कि आगे सोने के वायदा भाव बढ़कर 60 हजार रुपये और चांदी के वायदा भाव बढ़कर 75 हजार रुपये तक जा सकते हैं।