facebookmetapixel
जन स्मॉल फाइनैंस बैंक को झटका, आरबीआई ने यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस का आवेदन ठुकरायाग्रीन एनर्जी मिशन को गति, बंदरगाह बनेंगे स्वच्छ ईंधन के निर्यात केंद्रतकनीकी खराबी से MCX पर 4 घंटे रुकी ट्रेडिंग, सेबी ने स्पष्टीकरण मांगासरकार लाएगी एकीकृत ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, 12 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्यएक साल बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स का अच्छा महीना, पर विश्लेषक बोले—उछाल अल्पकालिक, सावधानी जरूरीलिथियम से कोबाल्ट तक, महत्त्वपूर्ण खनिजों की खोज में जुटी कोल इंडियाUBS का उभरते बाजारों पर भरोसा बरकरार, भारत-चीन को बताया सबसे आकर्षक निवेश गंतव्यलैपटॉप और आईटी हार्डवेयर की आयात नीति पर फिर होगी बड़ी चर्चा, सरकार करेगी समीक्षाजीएसटी सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव, ऑटो रिटर्न; डिजिटल जांच और फास्ट रिफंड की तैयारीसोने-चांदी में निवेश पर मल्टी ऐसेट एलोकेशन फंड्स की अलग राह, कुछ ने घटाया दांव तो कुछ ने बढ़ाई हिस्सेदारी

Gold-Silver Price Today, 12 July: महंगा हुआ सोना, भाव 60 हजार के करीब, चांदी 71 हजार के पार

चांदी के वायदा भाव 71 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं, सोने के वायदा भाव बढ़कर 59 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

Last Updated- July 12, 2023 | 9:51 AM IST
gold silver price today

सोने—चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव बुधवार को तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 71 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं, सोने के वायदा भाव बढ़कर 59 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

चांदी के वायदा भाव चढे
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 304 रुपये की तेजी के साथ 71,421 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 243 रुपये की तेजी के साथ 71,360 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,421 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,333 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोने के वायदा भाव 59 हजार के करीब
चांदी के साथ ही आज सोने के वायदा भाव में भी तेजी देखी गई। MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 127 रुपये की तेजी के साथ 58,900 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 103 रुपये की तेजी के साथ 58,876 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,908 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,854 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

First Published - July 12, 2023 | 9:47 AM IST

संबंधित पोस्ट