facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Gold-silver price today: सोने-चांदी के वायदा भाव चढ़े; चेक करें आज के ताजा रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 137 रुपये की तेजी के साथ 71,880 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- August 29, 2024 | 2:24 PM IST
Gold price

Gold silver price today: सोने चांदी के वायदा भाव में बुधवार को आई गिरावट के बाद आज तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 71,900 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 84,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

सोने के वायदा भाव तेज

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 137 रुपये की तेजी के साथ 71,880 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 171 रुपये की तेजी के साथ 71,914 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,950 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,877 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 74,471 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 422 रुपये की तेजी के साथ 84,399 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 425 रुपये की तेजी के साथ 84,402 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,499 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 84,350 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Also read: RIL AGM 2024: आज होगी रिलायंस की 47वीं आम बैठक, Jio, Retail IPO से लेकर न्यू एनर्जी अपडेट तक; इन 5 अहम मुद्दों पर रहेगी निवेशकों की नजर 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी सुस्त शुरुआत के बाद चमकी, सोना भी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ, जबकि चांदी के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के बाद चढ़ गए। Comex पर सोना 2,539.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,537.80 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 11.40 डॉलर की तेजी के साथ 2,549.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.11 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.20 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.23 डॉलर की तेजी के साथ 29.43 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

First Published - August 29, 2024 | 9:41 AM IST

संबंधित पोस्ट