Gold-Silver Price Today, February 5: सोने के वायदा आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। आज फिर सोने के वायदा भाव 84,154 रुपये के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गए। चांदी के वायदा कारोबार की आज शुरुआत सुस्त ही रही। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 84,000 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 95,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव में तेजी और चांदी की वायदा कीमतों में नरमी देखी जा रही है।
सोने के वायदा भाव तेज
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 263 रुपये की तेजी के साथ 84,060 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 288 रुपये की तेजी के साथ 84,085 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,154 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 84,018 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 84,154 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
चांदी के वायदा भाव सुस्त
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 171 रुपये की गिरावट के साथ 95,538 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 194 रुपये की गिरावट के साथ 95,515 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,629 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,420 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी नरम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव में तेजी, जबकि चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,873.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,875.80 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 7.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,883.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.87 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.02 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 32.87 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।