facebookmetapixel
₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर आया; चौथे महीने भी जारी रहा पॉजिटिव ट्रेंडऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेट

Gold silver price today: ग्लोबल सुस्ती पर नरम पड़े सोना-चांदी, जानिए MCX पर आज का भाव

Gold silver price today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के वायदा भाव के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,354.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

Last Updated- April 29, 2025 | 9:52 AM IST
Gold silver rates
Gold, silver price today

Gold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव मंगलवार (29 अप्रैल) गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 95,300 रुपये, जबकि चांदी के भाव 96,250 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है।

Gold: MCX पर सोना नरम

सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 225 रुपये की गिरावट के साथ 95,800 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 96,025 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 714 रुपये की गिरावट के साथ 95,311 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,800 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,311 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Also Read: Akshaya Tritiya 2025: 2019 से 200% महंगा हुआ सोना, फिर भी खरीदारी का जोश बरकरार!

Silver: मई कॉन्ट्रैक्ट भाव टूटा

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 77 रुपये की नरमी के साथ 96,387 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 96,464 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 185 रुपये की गिरावट के साथ 96,279 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,387 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,254 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Comex पर भी सोना-चांदी में सुस्ती

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के वायदा भाव के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,354.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,347.70 डॉलर प्रति औंस था।
  • खबर लिखे जाने के समय यह 22.80 डॉलर की गिरावट के साथ 3,324.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले सप्ताह 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे।
  • Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.09 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 32.95 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Also Read: ₹50 लाख से ₹2 करोड़ तक का सफर: इक्विटी, गोल्ड या रियल एस्टेट

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 95,800 96,025 95,311
चांदी 96,387 96,464 96,279
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,354.90 3,347.70 3,324.90
चांदी 33.09 33 32.95

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

 

Also Read: दिल्ली, मुंबई से लेकर चेन्नई तक, सोने की बढ़ती कीमत ने बुझाई शादी-ब्याह की रौनक, पुरानी ज्वेलरी बेचकर लोग चला रहे काम

First Published - April 29, 2025 | 9:52 AM IST

संबंधित पोस्ट