Gold hits fresh record high: सोमवार की सुस्ती के बाद आज फिर से सोने की कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली और नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट में भी कीमतें रिकॉर्ड स्तर के करीब है। मंगलवार 16 अप्रैल को सोने की कीमतें घरेलू बाजार में 73,302 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। हालांकि चांदी की कीमतों में हल्की नरमी देखी जा रही है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, स्पॉट मार्केट में आज सोना 24 कैरेट (999) 73,302 रुपये के भाव पर बिका। जबकि कल बाजार बंद होने के समय सोना 72,813 रुपये के स्तर पर था। इस तरह से एक दिन में ही सोने का दाम 489 रुपये बढ़ गया। शुरुआती कारोबार में तो कीमतें 73,514 के लेवल तक पहुंच गई थी।
हालांकि घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में नरमी का रुख है। आज चांदी 239 रुपये की गिरावट के साथ 83,213 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिका। जबकि कल यह 83,452 रुपये के स्तर पर था।
सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट सोमवार के बंद से 552 रुपये ऊपर 72,829 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 72,927 रुपये के हाई और 72,290 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 72,610 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
Also read: Closing Bell: ईरान-इजराइल युद्ध का लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार पर असर; Sensex 456 अंक टूटा
इसी तरह चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट सोमवार के बंद से 139 रुपये बढ़कर 83,990 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार में इसने 84,255 रुपये के हाई और 83,246 रुपये के निचले स्तर को छुआ। खबर लिखे जाते समय यह 83,535 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
मध्य पूर्व में ईरान और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध से सोने की कीमतों को बढ़ावा मिल रहा है। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में जून में कटौती की प्रबल संभावना के कारण सोने-चांदी की कीमतों को मजबूती मिल रही है। साथ ही विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी बढ़ाई है। इसमें चीन का केंद्रीय बैंक सबसे आगे रहा है। इससे भी दोनों धातुओं के दाम बढ़ रहे है।