facebookmetapixel
चीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्त

Gold Prices: सोना हुआ 2,500 रुपये सस्ता! लगातार चौथे दिन लुढ़का, भाव 76,500 के नीचे; US फेड पर मार्केट की नजर

सोना 24 कैरेट आज कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन की क्लोजिंग के मुकाबले 546 रुपये गिरकर 76,362 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया।

Last Updated- December 17, 2024 | 6:29 PM IST
Gold Silver Price Today

Gold Price Today: कमजोर ग्लोबल रुझानों  के बीच सोने की कीमतों (gold prices) में मंगलवार यानी 17 दिसंबर को लगातार चौथे दिन गिरावट देखी जा रही है। घरेलू बाजार में सोना 24 कैरेट आज कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन की क्लोजिंग के मुकाबले 546 रुपये गिरकर 76,362 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया।

वहीं फ्यूचर मार्केट में सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 76,606 के निचले स्तर तक चला गया। पिछले हफ्ते 11 दिसंबर को यह 79,120 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया था। इस तरह से देखें तो पिछले हफ्ते के ऊपरी स्तर से सोना अभी 2,500 रुपये से ज्यादा सस्ता है।

फिलहाल मार्केट की नजर अमेरिकी फेडरल (US Federal Reserve) की आज से शुरू हो रही दो दिवसीय (17-18 दिसंबर) मीटिंग पर है। मार्केट में  इस बात की संभावना प्रबल है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व अपनी इस बैठक में एक बार फिर ब्याज दरों में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। यदि अमेरिका में ब्याज दरों में कमी आती है तो सोने को और सपोर्ट मिलना स्वाभाविक है। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग बढ़ जाती है।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 17 दिसंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 76,606 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया। फिलहाल (5.10 PM IST) यह 368 रुपये यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 76,693 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले 13 नवंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)  

तारीख बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
17 दिसंबर 2024 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 77,061 77,090 77,199 76,606 76,693 -368 (-0.48%)

Source: MCX (5:10 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर बाजार में भी आज कमजोरी का रुख दिखा। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में आज मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट (999) पिछले दिन (सोमवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 546 रुपये टूटकर 76,362 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया। सोमवार 16 दिसंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 76,908 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 13 नवंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।

स्पॉट गोल्ड (spot gold/10 gm)

गोल्ड 16 दिसंबर ( क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम) 17 दिसंबर (क्लोजिंग प्राइस/10 ग्राम) अंतर
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 76,908 76,362 -546
गोल्ड 24 कैरेट (995) 76,600 76,056 -544
गोल्ड 22  कैरेट (916) 70,448 69,948 -500
सिल्वर/kg 89,515 88,525 -990

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में भी फिलहाल (5:10 PM IST) नरमी है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,658.76 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,636.36 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,639.39 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB25) भी आज कारोबार के दौरान 2,675.80 डॉलर और 2,652.50 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.57 फीसदी की नरमी के साथ 2,654.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (International gold (USD/ounce)  

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
17 दिसंबर 2024 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट (COMEX) 2,659.00 2,670.20 2,675.80 2,652.50 2,654.80 -15.20 (-0.57%)
17 दिसंबर 2024 स्पॉट गोल्ड 2,652.73  2,681.47 2,658.76  2,636.36 2,639.39 -13.34 (-0.50%)

Source: Bloomberg ( (5:10 PM IST)

 

First Published - December 17, 2024 | 5:40 PM IST

संबंधित पोस्ट