facebookmetapixel
सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़का, चांदी भी फिसली; चेक करें MCX पर आज का भावWeWork India IPO ने निवेशकों को किया निराश, ₹650 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरEarthquake: फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की आशंकाLG Electronics IPO के लिए किया था अप्लाई ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ा इशाराWhatsApp पर मिलेगा जन्म, जाति प्रमाणपत्र! ‘फेसलेस’ की ओर दिल्ली सरकार की बड़ी तैयारीप्राइवेट सेक्टर से होगा SBI का अगला MD! सरकार ने खोला रास्ता₹9,000 का निवेश, ₹13,500 की कमाई! जानिए क्या है HDFC सिक्योरिटीज की ‘Bull Spread Strategy’दुनिया की नजर भारत पर! PLI योजना को लेकर वित्त मंत्रालय ने उठाए बड़े सवालStocks to Watch today: TCS, Tata Elxsi से लेकर M&M और NTPC Green तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update: बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25250 के ऊपर

गोल्ड में फिर तूफानी तेजी ! MCX पर बनाया 92,400 रुपये का नया ऑल टाइम हाई, 3 दिन में 6 हजार रुपये हुआ महंगा

एमसीएक्स (MCX) पर गुरुवार को सोना 92,400 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

Last Updated- April 10, 2025 | 11:00 PM IST
Gold silver price today

Gold prices hit all-time high:  घरेलू फ्यूचर्स मार्केट यानी एमसीएक्स (MCX) पर गुरुवार को सोना 92,400 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सोने की कीमतों में 7 अप्रैल के निचले स्तर से तकरीबन 6 हजार रुपये की रिकवरी आई है। सोमवार (7 अप्रैल) को यह 86,710 रुपये तक नीचे चली गई थी। सोना ग्लोबल मार्केट में भी फिलहाल 3,150 डॉलर प्रति औंस के ऊपर है। सोने की कीमतों में यह तेजी अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के मद्देनजर बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) इस बेशकीमती धातु की मांग में आई मजबूती की वजह से आई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ की घोषणा (2अप्रैल) के बाद सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही थी।

घरेलू स्पॉट मार्केट आज ‘महावीर जयंती’ के अवसर पर बंद हैं, जबकि घरेलू फ्यचर्स मार्केट यानी एमसीएक्स (MCX) पर सिर्फ शाम के सत्र में कारोबार हो रहा है।

ग्लोबल मार्केट में सोना फिलहाल अपने रिकॉर्ड हाई से थोड़ा पीछे है। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड आज 3,159 डॉलर प्रति औंस के इंट्रा डे हाई तक ऊपर गया। वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर्स आज कारोबार के दौरान 3,186 डॉलर प्रति औंस की उंचाई तक पहुंचा। इस हफ्ते की शुरुआत में कीमतें 3 हजार डॉलर से नीचे चली गई थी। 

इस बीच चीन पर अमेरिकी टैरिफ के 125 फीसदी किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच बड़े पैमाने पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका तेज हो गई हैचीन पर पहले ही 20 फीसदी का टैरिफ लगा हुआ थापिछले हफ्ते ही राष्ट्रपति ट्रंप ने अतिरिक्त 34 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। यह 9 अप्रैल को लागू होना था लेकिन इसके चंद घंटे पहले ट्रंप ने इसमें 50 फीसदी टैरिफ और बढ़ाने की घोषणा कर दी।

चीन ने इसके जवाब में बुधवार को अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को 50 फीसदी बढ़ाते हुए 84 फीसदी कर दिया। इसके बाद बुधवार को अचानक ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को 125 फीसदी करने का ऐलान कर दिया जबकि बाकी देशों को 90 दिन की छूट देते हुए रेसिप्रोकल टैरिफ घटाकर एक समान 10 फीसदी कर दिया ।

ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिका सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन और महंगाई के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर ज्यादातर जानकार सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर खासकर अमेरिका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर के मद्देनजर जो अनिश्चितता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग बरकरार रह सकती है। साथ ही बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं महंगाई के खिलाफ ‘हेज’ के तौर पर सोने की पूछ परख बढ़ सकती है।

जानकार मानते हैं कि इन्वेस्टमेंट डिमांड गोल्ड के लिए इस साल सबसे ज्यादा सपोर्टिव साबित हो सकता है क्योंकि इसका सपोर्ट पिछले मई से ही मिलना शुरू हुआ है। मौजूदा तेजी से पहले जब भी गोल्ड में तेजी का दौर चला है, सबसे बड़ी भूमिका इन्वेस्टमेंट यानी ईटीएफ डिमांड ने ही निभाई है। फिर चाहे वह 2020 या 2012 की तेजी की बात कर लें।

सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बीच लोग फिलहाल इसके ईटीएफ में जमकर निवेश कर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 4 महीने से गोल्ड ईटीएफ में इनफ्लो बना हुआ है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के मुताबिक मार्च के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश 8.6 बिलियन डॉलर बढ़ा। वॉल्यूम /होल्डिंग के लिहाज से इस दौरान निवेश में 92 टन की वृद्धि हुई। सोने की कीमतों में तेजी और लगातार चौथे महीने आए इनफ्लो के दम पर  मार्च 2025 के अंत तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 345 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी पिछले महीने के अंत तक 3,445 टन पर दर्ज किया गया जो मई 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। मई 2023 में टोटल होल्डिंग 3,476 टन पर था।

फरवरी की तुलना में एसेट अंडर मैनेजमेंट और टोटल होल्डिंग दोनों में कमश: 12.74 फीसदी और 2.74 फीसदी की वृद्धि हुई।

इसके अलावा सेंट्रल बैंकों की खरीदारी भी कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं। 2022 से इसने सोने को लगातार सबसे ज्यादा सपोर्ट किया है। बदलते जियो पॉलिटिकल परिदृश्य और टैरिफ वॉर के मद्देनजर इसके आगे भी मजबूत रहने की संभावना है। सबसे ज्यादा खरीदारी चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से निकलने की उम्मीद है। पिछले कुछ आंकड़ों से भी इस बात के संकेत मिलने लगे हैं। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) के मुताबिक उसकी तरफ से मार्च में 3 टन (0.09 मिलियन औंस) सोने की खरीद की गई। छह महीने के ब्रेक के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने लगातार पांचवें महीने ( नवंबर 2024 से लेकर मार्च 2025 तक) गोल्ड खरीदा है। मौजूदा कैलेंडर ईयर के पहले तीन महीनों के दौरान चीन के गोल्ड रिजर्व में 13 टन की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 2,292 टन पर पहुंच गया है।

यूएस डॉलर (US Dollar) में देखें तो चीन के कुल फॉरेक्स रिजर्व में गोल्ड की हिस्सेदारी बढ़कर रिकॉर्ड 6.5 फीसदी पर पहुंच गई है। फरवरी 2025  तक यह हिस्सेदारी 6 फीसदी जबकि ठीक एक साल पहले मार्च 2024 तक 4.6 फीसदी थी। इस तरह से देखें तो एक साल में चीन के फॉरेक्स रिजर्व में गोल्ड की हिस्सेदारी में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है।

यदि ट्रंप की नीतियों की वजह से चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर टकराहट और बढ़ती है तो शायद चीन का केंद्रीय बैंक सोने की खरीद में और तेजी लाए। इस बात की गुंजाइश इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि चीन के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड की हिस्सेदारी अभी भी 7 फीसदी के नीचे है। जबकि भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है। जानकार मानते हैं के बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य (geo-political scenario) के मद्देनजर चीन गोल्ड की हिस्सेदारी को कम से कम 10 फीसदी तक बढ़ाना चाहेगा।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार को 1,946  रुपये यानी 2.17 फीसदी की मजबूती  के साथ 91,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 1,660 रुपये चढ़कर 91,230 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 92,024 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 90,911 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
10 अप्रैल 2025 गोल्ड जून  कॉन्ट्रैक्ट 89,804 91,464 92,400 90,911 91,750 +1,946 (+2.17%)

(Source: MCX 6:30 pm IST) 

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज 3132.33 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,071.77 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 3,126.39  डॉलर प्रति औंस पर है। इसने 3 अप्रैल को 3,167.57  डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड हाई बनाया था। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) भी आज कारोबार के दौरान 3,152 डॉलर और 3,086.10 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 1.96  फीसदी की मजबूती के साथ 3,139.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इसने 2 अप्रैल को 3,201.60  डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड हाई बनाया था।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
10 अप्रैल 2025 गोल्ड जून कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,079.40 3,099.10 3,152 3,086.10 3,139.70 +60.30(+1.96%)
10 अप्रैल  2025 स्पॉट गोल्ड 3,082.18 3,082.18 3,132.33 3,071.77 3,126.39 +44.2 (+1.43%)

Source: Bloomberg (6:30 PM IST)

 

First Published - April 10, 2025 | 7:05 PM IST

संबंधित पोस्ट