Gold Price Update – पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच एमसीएक्स (MCX) पर सोने (gold) की कीमतों में बुधवार को दूसरे सत्र यानी शाम के बाद के कारोबार में जबरदस्त रिकवरी देखी गई और इस तरह से सोना 5वें कारोबारी दिन भी तेजी को बरकरार रखने में कामयाब रहा। शाम के समय कीमतें ऑल टाइम हाई (all-time high) से 340 रुपये फिसलकर 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे चली गई थी। वहीं कारोबार की समाप्ति पर यह 57 हजार के ऊपर रही।
इससे पहले मंगलवार को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) सोने की कीमत 57,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई (all-time high) पर पहुंच गई थी। इसी तरह से चांदी में भी रिकवरी देखी गई।
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर आज सोने और चांदी के बाजार (फ्यूचर्स और स्पॉट) बंद हैं।
जानकारों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में आई रिकवरी की वजह से घरेलू बाजार (फ्यूचर्स) में सोने और चांदी तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे। पिछले कारोबारी सत्र में ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढ़कर 9 महीने यानी अप्रैल 2022 के बाद के उच्चतम स्तर पर चली गई थी।
घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX
घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट बुधवार को अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,969 रुपये के मुकाबले फिसलकर 56,940 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 57,021 और 56,702 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 36 रुपये यानी 0.06 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 57,005 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
इससे पहले मंगलवार को सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 57,125 और 56,775 के रेंज में कारोबार करने के बाद 154 रुपये की मजबूती के साथ 56,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 68,542 रुपये के मुकाबले गिरकर 68,497 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 68,745 और 67,943 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 203 रुपये यानी 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 68,745 रुपये प्रति किलोग्राम यानी इंट्राडे हाई पर पर बंद हुआ।
घरेलू स्पॉट मार्केट
घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में हालांकि बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली।
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 184 रुपये की कमजोरी के साथ 57,138 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 183 और 169 रुपये की नरमी के साथ 56,909 और 52,338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें भी 243 रुपये की गिरावट के साथ 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।
ग्लोबल मार्केट
डॉलर में मजबूती की वजह से ग्लोबल मार्केट में आज यानी गुरुवार को स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.44 फीसदी की नरमी के साथ 1,937.50 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। पिछले कारोबारी सत्र में कीमतें बढ़कर 9 महीने यानी अप्रैल 2022 के बाद के उच्चतम स्तर 1,946.11 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.12 फीसदी की मजबूती है। मार्केट को अमेरिका में आज आने वाले जीडीपी (GDP) के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार है।
2023 की शुरुआत से सोना तकरीबन 120 डॉलर प्रति औंस मजबूत हुआ है। यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा इस साल अपने शुरुआती दो मीटिंग में ब्याज दरों में सिर्फ 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी किए जाने की संभावना से सोने की कीमतों को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। दिसंबर 2022 की मीटिंग में भी फेड ने ब्याज दरों में सिर्फ 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था। इससे पहले लगातार चार मीटिंग में बेंचमार्क दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढोतरी की गई थी।