facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

Cumin price: त्योहारी सीजन में जीरा के भाव बढ़ने की संभावना; 29,000 रुपये क्विंटल तक पहुंच सकते हैं रेट

सप्ताह भर पहले जीरे का भाव 24,390 रुपये प्रति क्विंटल था।

Last Updated- September 03, 2024 | 5:35 PM IST
Cumin price: Cumin seasoning became cheaper, price decreased by about 13 percent in a month

बीते कुछ दिनों से जीरा की कीमतों में सुधार देखने को मिल रहा है। इसकी वजह निचले भाव पर इसकी खरीद बढ़ना है। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में जीरा के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है क्योंकि आगे इसकी त्योहारी मांग बढ़ने की संभावना है।

कितने चढ़े जीरा के भाव?

कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) पर जीरा अक्टूबर अनुबंध आज खबर लिखे जाने के समय 25,450 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। सप्ताह भर पहले इसका भाव 24,390 रुपये प्रति क्विंटल था। इस तरह एक सप्ताह के दौरान जीरा के भाव करीब एक हजार रुपये चढ़ चुके हैं।

कमोडिटी विश्लेषक और एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड में सीनियर एसोसिएट्स (रिसर्च) रविशंकर पांडेय ने बताया कि पिछले महीने मुनाफावसूली के कारण जीरा के वायदा भाव में गिरावट दर्ज की गई। अब इस महीने निचले भाव पर मांग निकलने से इसकी खरीद बढ़ रही है। इसलिए जीरा की कीमतों में सुधार देखने को मिला है। कमोडिटी विश्लेषक इंद्र जीत पॉल ने कहा कि एक सप्ताह में जीरा के भाव 3.5 फीसदी बढ़ चुके हैं।

कितना और महंगा हो सकता है जीरा?

जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में जीरा के भाव में तेजी आने की संभावना है। पांडेय ने कहा कि अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में आगे त्योहारों पर जीरा की मांग बढ़ने की संभावना है। ऐसे में अगले महीने तक जीरा के भाव बढ़कर 28,000 से 29,000 रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकते हैं।

पांडेय कहते हैं कि अब किसानों के पास जीरा बहुत कम है। ज्यादातर जीरा स्टॉकिस्टों के पास है और उनकी खरीद 24 से 25 हजार रुपये के बीच है। वर्तमान भाव इसी के आस पास चल रहे हैं। इसलिए अब जीरा की कीमतों में तेजी का ही रुझान दिख रहा है। पॉल कहते हैं कि त्योहारी मांग के सहारे जीरा के भाव 28,000 रुपये क्विंटल तक बढ़ सकते हैं।

First Published - September 3, 2024 | 5:34 PM IST

संबंधित पोस्ट