facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

महीने भर में जीरा 35 फीसदी तक हुआ महंगा, वायदा बाजार में लगा मार्जिन

Last Updated- January 03, 2023 | 3:34 PM IST
Cumin price: Cumin seasoning became cheaper, price decreased by about 13 percent in a month

जीरे के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। महीने भर में जीरा 35 फीसदी तक महंगा हो चुका है और इसके वायदा भाव 35,000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर को पार कर चुके हैं। आगामी नई फसल के कमजोर होने की संभावना के मद्देनजर जीरे की कीमतों में तेजी आ रही है। दाम तेजी से बढ़ने के कारण वायदा बाजार में इसके कारोबार पर 2.5 फीसदी मार्जिन लगा दिया गया है। जिससे पता चल सके कि जीरे के दाम मांग व आपूर्ति के कारण ही बढ़ रहे हैं या फिर सटोरिये दाम बढा रहे हैं।

महीने भर में जीरा 35 फीसदी तक हुआ महंगा

वायदा बाजार एनसीडीईएक्स में एक दिसंबर को जीरे का जनवरी अनुबंध 25,455 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बंद हुआ था, जो आज खबर लिखे जाने के समय दिन के 34,410 रुपये प्रति क्विंटल के उच्च स्तर को छू गया। मार्च अनुबंध तो 35,840 रुपये प्रति क्विंटल के उच्च स्तर तक पहुंच गया। एक महीने में जीरे का वायदा भाव करीब 35 फीसदी और मंडी में थोक भाव 30 फीसदी चढ चुके हैं।

फसल कमजोर होने की चिंता में महंगा हो रहा जीरा

ओरिगो कमोडिटीज में सीनियर मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) इंद्रजीत पॉल ने बताया कि गुजरात में जीरे की बोआई 6 फीसदी कम हुई है। राजस्थान में प्रतिकूल मौसम के कारण जीरे की उत्पादकता में कमी आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ऐसे में फरवरी-मार्च में आने वाली जीरे की नई फसल कमजोर होने की संभावना है। इस वजह से जीरे की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है।

वायदा भाव 35,000 रुपये प्रति क्विंटल पार गए हैं, जबकि उंझा मंडी में हाजिर भाव 29,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुके हैं। दिसंबर महीने से ये भाव 30 फीसदी बढ़ चुके हैं। वर्ष 2021-22 में 6.29 लाख टन जीरे का उत्पादन हुआ था, जो वर्ष 2020-21 के उत्पादन 7.95 लाख टन से काफी कम था।

इंडिया इन्फोलाइन के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) व जिंस विश्लेषक अनुज गुप्ता कहते हैं कि उत्पादन घटने की आशंका के बीच जीरे के दाम बढ़ रहे हैं। पिछले साल भी उत्पादन घटने के कारण कैरी ओवर स्टॉक कम होने से भी जीरे की कीमतों में तेजी आई है।

जीरे के वायदा कारोबार पर लगा 2.5 फीसदी मार्जिन

जीरे के वायदा भाव महीने भर में तेजी से बढ़ने के कारण एनसीडीईएक्स में इसके वायदा कारोबार पर 2.5 फीसदी Event based Additional Surveillance Margin (E-ASM) लगा दिया गया है। जो 2 से 23 जनवरी के दौरान लागू रहेगा। पॉल कहते हैं कि मार्जिन यह पता लगाने के लिए लगाया गया है कि जीरे की वायदा कीमतों में तेजी मांग व आपूर्ति के असंतुलन के कारण ही आ रही है या फिर सटोरिये दाम बढा रहे हैं।

First Published - January 3, 2023 | 3:34 PM IST

संबंधित पोस्ट